नई दिल्ली: फरवरी के महीने में तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जैसे की मौसम विभाग की तरफ से पहले ही तापमान में बढ़ोतरी की आशंका जताई गई थी, उसी प्रकार रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया, वही मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में यह बढ़ोतरी जारी रहेगी.
सुबह घना कोहरा देखने को मिला
हालांकि ठंड से भले ही दिल्लीवासियों को राहत मिल रही है, लेकिन सुबह शाम घना कोहरा भी देखा जा रहा है मौसम विभाग के मुताबिक 20 फरवरी तक कोहरा इसी प्रकार से बना रहेगा हालांकि दिन में अच्छी धूप निकलती रहेगी जिससे ठंड से राहत बनी रहेगी, रविवार को सुबह घना कोहरा देखने को मिला लेकिन 10 बजे के बाद धूप देखने को मिली.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली-एनसीआर में तापमान में बढ़ोतरी के साथ ठंड से राहत, लेकिन बढ़ा AQI
गंभीर श्रेणी में AQI
इसके साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स राजधानी में लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है, रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 2.5 का स्तर 350 दर्ज किया गया, वहीं सफर इंडिया के मुताबिक सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 370 के करीब पहुंचने का अनुमान है, इसके साथ ही गुरुग्राम में 305 और नोएडा में 385 दर्ज किया गया.