नई दिल्लीः जहां एक तरफ कोरोना वायरस से पूरा देश लड़ रहा है. वहीं दिल्ली सरकार गरीब बेसहारा लोगों को राशन वितरित कर रही है. लॉकडाउन के समय पहले तो दिल्ली सरकार राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन दे रही थी. वहीं अब आधार कार्ड धारकों को भी राशन देना शुरू कर दिया गया है.
जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने थे और उनके पास आधार कार्ड है, ऐसे लोगों को दिल्ली सरकार 4 किलो गेहूं और प्रति व्यक्ति 1 किलो चावल निशुल्क दे रही है. वहीं राशन को वितरित करने की जिम्मेदारी शिक्षकों को मिली है.
शिक्षकों का कहना है कि यह फैसला सरकार ने लिया है और हम शिक्षकों को भी लोगों की सेवा करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि सरकार शुरुआत में ही हम टीचरों को से जिम्मेदारी दे देते तो, हम भी लोगों की सेवा इसी तरीके से लगातार करते रहते.