ETV Bharat / state

दिल्ली में चक्का जाम से पहले ट्रांसपोर्ट यूनियनों में फूट! टैक्सी एसोसिएशन ने मांगी सुरक्षा

बढ़े हुए चालानों के खिलाफ गुरुवार को ट्रांसपोर्ट यूनियन दिल्ली में चक्का जाम करने वाले हैं. हालांकि इससे पहले ही ट्रांसपोर्ट यूनियनों में फूट देखी जा रही है.

टैक्सी एसोसिएशन ने मांगी सुरक्षा
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 1:24 AM IST

नई दिल्ली: मोटर व्हीकल एक्ट में हुए संशोधनों के खिलाफ गुरुवार को दिल्ली में चक्का जाम होने वाला है. वहीं इस विरोध से पहले ट्रांसपोर्ट यूनियनों में फूट पड़ती दिखाई दे रही है. इसी फूट का एक उदाहरण वो पत्र है, जिसे दिल्ली के एक टैक्सी एसोसिएशन ने पुलिस कमिश्नर को सुरक्षा मुहैया कराने हेतु लिखा है.

टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने कमिश्नर को लिखा पत्र

इसमें कहा गया है कि 19 सितंबर को होने वाले चक्का जाम में ये टैक्सी एसोसिएशन शामिल नहीं होना चाहता. ऐसे में रोड पर चलते वक्त पुलिस उनकी सुरक्षा करे.

दरअसल, दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एंड ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने पुलिस कमिश्नर अमूल पटनायक को पत्र लिखकर ये कहा है कि उनका संगठन हड़ताल में शामिल नहीं होना चाहता. पत्र में कहा गया है कि वो इस चक्का जाम में शामिल नहीं होना चाहते, इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए.

'राजनीति के लिए हो रही हड़ताल'

एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वो इस हड़ताल का समर्थन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस हड़ताल से कोई फायदा नहीं होने वाला क्योंकि ये महज राजनीति के लिए की जा रही है.

'गलत है चक्का जाम का फैसला'

उन्होंने कहा कि जिस यूनाइटेड फ्रंट ऑफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में ये हड़ताल की जा रही है, उससे 2 महीने पहले ही इस संबंध में कोई कदम उठाने को कहा गया था. हालांकि बीते महीनों में कुछ नहीं किया गया और अब लोगों पर इसका बोझ पड़ रहा है तो बिना किसी से मिले हड़ताल का फैसला लिया गया है, जो कि गलत है.

'सब फर्जी है'

सम्राट ने कहा कि वो इस हड़ताल का समर्थन नहीं करते क्योंकि इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि इजाजत लेने से लेकर एजेंडा तक सब फर्जी है.

'सुरक्षा की मांग'

दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एंड ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने कहा है कि उनकी अगर किसी भी गाड़ी को कोई नुकसान पहुंचाया गया तो इसकी सीधी जिम्मेदारी हड़ताल करने वाले लोगों की होगी. ऐसे में पुलिस से अनुरोध है कि वो उन्हें सुरक्षा प्रदान कराए और आपात स्थिति में उचित कार्रवाई करे.

नई दिल्ली: मोटर व्हीकल एक्ट में हुए संशोधनों के खिलाफ गुरुवार को दिल्ली में चक्का जाम होने वाला है. वहीं इस विरोध से पहले ट्रांसपोर्ट यूनियनों में फूट पड़ती दिखाई दे रही है. इसी फूट का एक उदाहरण वो पत्र है, जिसे दिल्ली के एक टैक्सी एसोसिएशन ने पुलिस कमिश्नर को सुरक्षा मुहैया कराने हेतु लिखा है.

टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने कमिश्नर को लिखा पत्र

इसमें कहा गया है कि 19 सितंबर को होने वाले चक्का जाम में ये टैक्सी एसोसिएशन शामिल नहीं होना चाहता. ऐसे में रोड पर चलते वक्त पुलिस उनकी सुरक्षा करे.

दरअसल, दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एंड ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने पुलिस कमिश्नर अमूल पटनायक को पत्र लिखकर ये कहा है कि उनका संगठन हड़ताल में शामिल नहीं होना चाहता. पत्र में कहा गया है कि वो इस चक्का जाम में शामिल नहीं होना चाहते, इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए.

'राजनीति के लिए हो रही हड़ताल'

एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वो इस हड़ताल का समर्थन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस हड़ताल से कोई फायदा नहीं होने वाला क्योंकि ये महज राजनीति के लिए की जा रही है.

'गलत है चक्का जाम का फैसला'

उन्होंने कहा कि जिस यूनाइटेड फ्रंट ऑफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में ये हड़ताल की जा रही है, उससे 2 महीने पहले ही इस संबंध में कोई कदम उठाने को कहा गया था. हालांकि बीते महीनों में कुछ नहीं किया गया और अब लोगों पर इसका बोझ पड़ रहा है तो बिना किसी से मिले हड़ताल का फैसला लिया गया है, जो कि गलत है.

'सब फर्जी है'

सम्राट ने कहा कि वो इस हड़ताल का समर्थन नहीं करते क्योंकि इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि इजाजत लेने से लेकर एजेंडा तक सब फर्जी है.

'सुरक्षा की मांग'

दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एंड ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने कहा है कि उनकी अगर किसी भी गाड़ी को कोई नुकसान पहुंचाया गया तो इसकी सीधी जिम्मेदारी हड़ताल करने वाले लोगों की होगी. ऐसे में पुलिस से अनुरोध है कि वो उन्हें सुरक्षा प्रदान कराए और आपात स्थिति में उचित कार्रवाई करे.

Intro:नई दिल्ली:
मोटर वाहन अधिनियम में हुए संशोधनों के खिलाफ गुरुवार को चक्का जाम होने से पहले ट्रांसपोर्ट यूनियनों में फूट पड़ती दिखाई दे रही है. इसी फूट का एक जागता उदाहरण वो पत्र है जिसे दिल्ली के एक एसोसिएशन ने दिल्ली पुलिस कमिशनर को सुरक्षा मुहैया कराने हेतु लिखा है. इसमें कहा गया है कि 19 सितंबर को होने वाले चक्का जाम में यह टैक्सी एसोसिएशन शामिल नहीं होना चाहत ऐसे में रोड पर चलते वक्त उनकी सुरक्षा पुलिस करे.Body:दरअसल, दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एंड ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल पटनायक को पत्र लिखकर ये कहा है कि उनका संगठन हड़ताल में शामिल नहीं चाहता. पत्र में कहा गया है कि चूंकि संगठनों ने चक्का-जाम का ऐलान किया है और वो इसमें शामिल नहीं होना चाहते, उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए.

एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वो इस हड़ताल का समर्थन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस हड़ताल से कोई फायदा नहीं होने वाला क्योंकि ये महज राजनीति के लिए की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस यूनाइटेड फ्रंट ऑफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में यह हड़ताल की जा रही है उससे 2 महीने पहले ही ओस संबंध में कोई कदम उठाने को कहा गया था. हालांकि बीते महीनों में कुछ नहीं किया गया. अब जबकि लोगों पर इसका बोझ पड़ रहा है तब बिना किसी से मिले हड़ताल का फैसला लिया गया है जो कि गलत है.

सम्राट ने कहा कि वह इस हड़ताल का समर्थन नहीं करते क्योंकि इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. बीते दिनों भी हुए प्रदर्शन के विषय में बात करते हो उन्होंने उसकी इजाजत लेने से लेकर एजेंडे तक को फर्जी करार दिया.
Conclusion:दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एंड ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने कहा है कि उनकी अगर किसी भी गाड़ी को कोई नुकसान पहुंचाया गया तो इसकी सीधी जिम्मेदारी हड़ताल करने वाले लोगों की होगी. ऐसे में पुलिस से अनुरोध है कि वह उन्हें सुरक्षा प्रदान कराए और आपात स्थिति में उचित कार्रवाई करे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.