ETV Bharat / state

National Lok Adalat: 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, दो लाख से अधिक लोगों को मिलेगा न्याय - दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण

दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सदस्य सचिव मुकेश कुमार गुप्ता से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की. उन्होंने बताया कि 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हो रहा है. इसमें करीब दो लाख से अधिक मामलों का निपटारा होगा. उन्होंने बताया कि लोक अदालत की बेंचों में हर कमजोर और पिछड़े लोगों और क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 12, 2023, 1:58 PM IST

डीएसएलएसए के सदस्य सचिव मुकेश कुमार गुप्ता से बातचीत

नई दिल्लीः दिल्ली में 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हो रहा है, जिसमें दो लाख से अधिक मामलों का निपटारा किया जाएगा. इसका आयोजन दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएसएलएसए) द्वारा किया जा रहा है. डीएसएलएसए के सदस्य सचिव मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह लोक अदालत साल की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत है. इसमें दो लाख 14 हजार 339 मामलों का निपटारा किया जाएगा. इसमें अधिक से अधिक लोगों को न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक चालान से संबंधित करीब एक लाख 55 हजार मामलों का निपटारा होगा.

उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि डीएसएलएसए लगातार लोक अदालतों का आयोजन कर रहा है, जिससे लाखों वादियों को लाभ हुआ है. लोक अदालतों के माध्यम से पूरी दिल्ली में लाखों मामलों का समाधान हुआ है. उन्होंने बताया कि शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में मामलों का निस्तारण करने की व्यवस्था की गई है. अपनी समावेशी, चिंतनशील और विविधतापूर्ण प्रथाओं को जारी रखते हुए डीएसएलएसए ने पिछली लोक अदालत में समाज के कमजोर और कम प्रतिनिधित्व वाले वर्गों (ट्रांसजेंडर, वरिष्ठ नागरिक, एसिड अटैक पीड़ित) को एसोसिएट सदस्य के रूप में प्रतिनियुक्त करके अधिनिर्णय प्रक्रिया में शामिल किया था. इन लोगों की सलाह से ही जजों ने मामलों का निस्तारण किया था.

राष्ट्रीय लोक अदालत
राष्ट्रीय लोक अदालत

ये भी पढ़ेंः CBSE 12th Result: सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी किया, दिल्ली ईस्ट रीजन के 91.50 फीसदी स्टूडेंट्स पास

उन्होंने बताया कि इसी तरह इस बार भी विभिन्न न्यायालय परिसरों में लोक अदालत बेंचों में भारत के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के लोगों के बीच समावेश की भावना को बढ़ावा देने के लिए उन्हें लोक अदालत बेंचों में एसोसिएट सदस्यों के रूप में शामिल करने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं. बता दें कि 11 फरवरी को आयोजित हुई पहली राष्ट्रीय लोक अदालत में एक लाख 52 हजार से ज्यादा मामलों का निस्तारण हुआ था. साथ ही तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व की प्राप्ति हुई थी.

ये भी पढे़ंः गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शार्प शूटर अमित के भाई ने की खुदकुशी

डीएसएलएसए के सदस्य सचिव मुकेश कुमार गुप्ता से बातचीत

नई दिल्लीः दिल्ली में 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हो रहा है, जिसमें दो लाख से अधिक मामलों का निपटारा किया जाएगा. इसका आयोजन दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएसएलएसए) द्वारा किया जा रहा है. डीएसएलएसए के सदस्य सचिव मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह लोक अदालत साल की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत है. इसमें दो लाख 14 हजार 339 मामलों का निपटारा किया जाएगा. इसमें अधिक से अधिक लोगों को न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक चालान से संबंधित करीब एक लाख 55 हजार मामलों का निपटारा होगा.

उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि डीएसएलएसए लगातार लोक अदालतों का आयोजन कर रहा है, जिससे लाखों वादियों को लाभ हुआ है. लोक अदालतों के माध्यम से पूरी दिल्ली में लाखों मामलों का समाधान हुआ है. उन्होंने बताया कि शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में मामलों का निस्तारण करने की व्यवस्था की गई है. अपनी समावेशी, चिंतनशील और विविधतापूर्ण प्रथाओं को जारी रखते हुए डीएसएलएसए ने पिछली लोक अदालत में समाज के कमजोर और कम प्रतिनिधित्व वाले वर्गों (ट्रांसजेंडर, वरिष्ठ नागरिक, एसिड अटैक पीड़ित) को एसोसिएट सदस्य के रूप में प्रतिनियुक्त करके अधिनिर्णय प्रक्रिया में शामिल किया था. इन लोगों की सलाह से ही जजों ने मामलों का निस्तारण किया था.

राष्ट्रीय लोक अदालत
राष्ट्रीय लोक अदालत

ये भी पढ़ेंः CBSE 12th Result: सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी किया, दिल्ली ईस्ट रीजन के 91.50 फीसदी स्टूडेंट्स पास

उन्होंने बताया कि इसी तरह इस बार भी विभिन्न न्यायालय परिसरों में लोक अदालत बेंचों में भारत के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के लोगों के बीच समावेश की भावना को बढ़ावा देने के लिए उन्हें लोक अदालत बेंचों में एसोसिएट सदस्यों के रूप में शामिल करने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं. बता दें कि 11 फरवरी को आयोजित हुई पहली राष्ट्रीय लोक अदालत में एक लाख 52 हजार से ज्यादा मामलों का निस्तारण हुआ था. साथ ही तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व की प्राप्ति हुई थी.

ये भी पढे़ंः गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शार्प शूटर अमित के भाई ने की खुदकुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.