ETV Bharat / state

'चंद फिल्में करके ट्विटर पर फैला रहीं गंदगी', स्वाति मालीवाल का कंगना पर निशाना - स्वाति मालीवाल कंगना विरोध

दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट कर कंगना को निशाने पर लिया है. उन्होंने कंगना के लिए लिखा कि वह चंद फिल्में करके ट्विटर पर फैला रहीं गंदगी

Swati Maliwal targets Kangana
स्वाति मालीवाल का कंगना पर निशाना
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 6:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर की गई टिप्पणी पर करारा हमला बोला है.

स्वाति मालीवाल का कंगना पर निशाना

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि चंद फिल्में कर दिनभर ट्विटर पर गंदगी फैलाने वाली कंगना खुद को शेरनी और झांसी की रानी समझती है, लेकिन देश की असली शेरनी वह मेहनतकश महिलाएं हैं जो किसानी कर देश का पेट भरती हैं और सीमा पर देश की रक्षा करती है.

  • चंद फ़िल्में करके दिन भर ट्विटर पर गंदगी फैलाके खुद को बब्बर शेरनी और झाँसी की रानी समझने वाली @KanganaTeam, इस देश की असली शेरनी इस देश की मेहनतकश महिलाएँ हैं जो किसानी कर देश का पेट भरती हैं, सीमाओं पर देश की रक्षा करती हैं। Y security लेके हवाबाज़ी करने से कुछ नहीं होता !

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'Y सिक्योरिटी से निकल कर एक दिन गांव में रहकर दिखाएं'

इतना ही नहीं स्वाति मालीवाल ने लगातार ट्वीट करते हुए कहा कि कंगना खुद बंदूकधारी Y सिक्योरिटी में चलती हैं, अगर उनमें हिम्मत है, तो वह 1 दिन खेती करके दिखाएं. आम लड़की की तरह बिना सुरक्षा के घूमें और उन गरीब मजदूर महिलाओं की तरह बोझा ढोकर घर का काम करें. तभी उन्हें देश के उन मेहनतकश महिलाओं की कीमत समझ आएगी, जिन्हें वह बिकाऊ बता रही हैं.

  • खुद बंदूक़धारी Y security में चलती हो और खुद को शेरनी समझती हो? हिम्मत है तो एक दिन खेत में काम करके देखो, एक दिन आम लड़की की तरह बिना सुरक्षा के घूमो, एक दिन गरीब मज़दूर की तरह दिन भर बोझा ढोने के बाद घर का काम करके दिखाओ।

    खुद क्या हो जो दादी की उम्र की महिला को बिकाऊ बताती हो?

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'मीडिया पर गंदगी फैलाना वीरता नहीं'

इतना ही नहीं कंगना ने कहा कि देश की वह तमाम महिलाएं असली शेरनी हैं, जो पूरी उम्र मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालती हैं, किसानी कर देश का पेट भरती हैं और सरहद पर खड़े होकर देश की सुरक्षा करती हैं. इस प्रकार से AC के रूम में दिनभर बैठकर सोशल मीडिया पर गंदगी फैलाना वीरता का काम नहीं है.

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर की गई टिप्पणी पर करारा हमला बोला है.

स्वाति मालीवाल का कंगना पर निशाना

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि चंद फिल्में कर दिनभर ट्विटर पर गंदगी फैलाने वाली कंगना खुद को शेरनी और झांसी की रानी समझती है, लेकिन देश की असली शेरनी वह मेहनतकश महिलाएं हैं जो किसानी कर देश का पेट भरती हैं और सीमा पर देश की रक्षा करती है.

  • चंद फ़िल्में करके दिन भर ट्विटर पर गंदगी फैलाके खुद को बब्बर शेरनी और झाँसी की रानी समझने वाली @KanganaTeam, इस देश की असली शेरनी इस देश की मेहनतकश महिलाएँ हैं जो किसानी कर देश का पेट भरती हैं, सीमाओं पर देश की रक्षा करती हैं। Y security लेके हवाबाज़ी करने से कुछ नहीं होता !

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'Y सिक्योरिटी से निकल कर एक दिन गांव में रहकर दिखाएं'

इतना ही नहीं स्वाति मालीवाल ने लगातार ट्वीट करते हुए कहा कि कंगना खुद बंदूकधारी Y सिक्योरिटी में चलती हैं, अगर उनमें हिम्मत है, तो वह 1 दिन खेती करके दिखाएं. आम लड़की की तरह बिना सुरक्षा के घूमें और उन गरीब मजदूर महिलाओं की तरह बोझा ढोकर घर का काम करें. तभी उन्हें देश के उन मेहनतकश महिलाओं की कीमत समझ आएगी, जिन्हें वह बिकाऊ बता रही हैं.

  • खुद बंदूक़धारी Y security में चलती हो और खुद को शेरनी समझती हो? हिम्मत है तो एक दिन खेत में काम करके देखो, एक दिन आम लड़की की तरह बिना सुरक्षा के घूमो, एक दिन गरीब मज़दूर की तरह दिन भर बोझा ढोने के बाद घर का काम करके दिखाओ।

    खुद क्या हो जो दादी की उम्र की महिला को बिकाऊ बताती हो?

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'मीडिया पर गंदगी फैलाना वीरता नहीं'

इतना ही नहीं कंगना ने कहा कि देश की वह तमाम महिलाएं असली शेरनी हैं, जो पूरी उम्र मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालती हैं, किसानी कर देश का पेट भरती हैं और सरहद पर खड़े होकर देश की सुरक्षा करती हैं. इस प्रकार से AC के रूम में दिनभर बैठकर सोशल मीडिया पर गंदगी फैलाना वीरता का काम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.