ETV Bharat / state

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस, रॉड से मारकर लड़की की हत्या के मामले में मांगी रिपोर्ट - DU Student Murder

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. स्वाति ने पुलिस से मालवीय नगर में लोहे की रॉड से हमला कर लड़की की हत्या के बारे में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 6:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मालवीय नगर में 25 वर्षीय लड़की की हत्या पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आयोग ने उन मीडिया रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लिया है, जिनमें कहा गया है कि अरबिंदो कॉलेज, मालवीय नगर के पास एक व्यक्ति ने लड़की पर कथित तौर पर लोहे की रॉड से हमला किया था. इससे लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और आरोपी फरार हो गया.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले में की गयी एफआईआर और गिरफ्तारी की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होंने कहा, ''पिछले 24 घंटों में दिल्ली में दो घटनाएं हुई हैं. डाबड़ी में एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि, मालवीय नगर में एक अन्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े युवती की हत्या से पता चलता है कि राजधानी में महिलाएं और लड़कियां कितनी असुरक्षित हैं.

राजधानी में कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है. केंद्र सरकार महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराधों पर पुलिस की जवाबदेही क्यों तय नहीं कर पा रही है? यह वैसा ही है जैसे हर रोज अखबारों में लड़कियों के नाम बदलते हैं, लेकिन उनके खिलाफ अपराध बदस्तूर जारी रहते हैं. मैं केंद्र सरकार से केंद्र, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने का अनुरोध करती हूं, ताकि महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय की जा सके."

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मालवीय नगर में 25 वर्षीय लड़की की हत्या पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आयोग ने उन मीडिया रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लिया है, जिनमें कहा गया है कि अरबिंदो कॉलेज, मालवीय नगर के पास एक व्यक्ति ने लड़की पर कथित तौर पर लोहे की रॉड से हमला किया था. इससे लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और आरोपी फरार हो गया.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले में की गयी एफआईआर और गिरफ्तारी की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होंने कहा, ''पिछले 24 घंटों में दिल्ली में दो घटनाएं हुई हैं. डाबड़ी में एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि, मालवीय नगर में एक अन्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े युवती की हत्या से पता चलता है कि राजधानी में महिलाएं और लड़कियां कितनी असुरक्षित हैं.

राजधानी में कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है. केंद्र सरकार महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराधों पर पुलिस की जवाबदेही क्यों तय नहीं कर पा रही है? यह वैसा ही है जैसे हर रोज अखबारों में लड़कियों के नाम बदलते हैं, लेकिन उनके खिलाफ अपराध बदस्तूर जारी रहते हैं. मैं केंद्र सरकार से केंद्र, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने का अनुरोध करती हूं, ताकि महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय की जा सके."

इसे भी पढ़ें: DU Student Murder: शादी से किया इनकार तो युवक ने DU की छात्रा की रॉड से मारकर की हत्या

इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: घर के बाहर महिला की गोली मारकर हत्या, हमलावर ने भी की खुदकुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.