नई दिल्ली: अभिनय एक ऐसा क्षेत्र है, जो हर दूसरे बच्चे को अपनी तरफ आकर्षित करता है. वे अपने पसंदीदा नाटकों को देखना चाहते हैं. गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली के चर्चित 'अस्मिता' थिएटर की ओर से ग्रीष्मकालीन नाट्य महोत्सव का आयोजन किया गया है. नाट्य महोत्सव का लुत्फ जुलाई तक लिया जा सकता है. नाट्य प्रेमियों की जिज्ञासा को देखते हुए 'अस्मिता' थिएटर की ओर से दिल्ली के मंडी हाउस स्थित श्रीराम सेंटर और त्रिवेणी कला संगम में लगातार नाटकों का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा थिएटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले बच्चों के लिए थिएटर वर्कशॉप का आयोजन किया जा गया है.
'अस्मिता' के निर्देशक अरविंद गौर ने 'ETV भारत' को खास बातचीत में बताया कि मई से जुलाई तक दिल्ली के अलग-अलग नाट्य केंद्रों पर नाटक प्रेमियों के लिए प्ले का आयोजन किया जाएगा. 3 जून को अजीम साहब का 'जिस लाहौर नई वेख्या ओ जम्या ई नई' को श्रीराम सेंटर ने देखा जा सकता है. वहीं 10 जून को 'एक मामूली आदमी' नाटक को देखा जा सकता है. इसके अलावा भी अन्य कई नाटकों को दिल्ली के नाट्य प्रेमियों को दिखाने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें: देखें नए संसद भवन की शानदार तस्वीरें, दांतों तले दबा लेंगे उंगली
अरविंद ने बताया कि 'अस्मिता' थिएटर ने अपने 30 साल पूरे होने पर दिल्ली के नाट्य प्रेमियों के लिए इसका आयोजन किया है. इतने वर्षों में दर्शकों के दम पर ही टिकट बेच कर उनके सहयोग से लगातार छोटे-बड़े नाटकों का आयोजन कर रहे हैं. कहा कि दिल्ली के लोग उनके नाटकों को जरूर देखने आएं और रंगमंच को प्रोत्साहित करें. 'अस्मिता' थिएटर दिल्ली का सबसे पुराना थिएटर ग्रुप है, जो नॉर्थ इंडिया में लगातार नुक्कड़ नाटकों का आयोजन करता रहा है. इसके अलावा 'अस्मिता' नए लोगों को नाटक से जुड़ने के लिए भी प्रोत्साहित करता है.
अगर आप भी 'अस्मिता' से जुड़ना चाहते हैं, तो यह भी बहुत आसान है. अरविंद ने बताया कि 'अस्मिता' के फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से आसानी से इससे जुड़ा जा सकता है. 'अस्मिता' के सभी सोशल मीडिया पेज पर नाटक प्रशिक्षण और आगामी नाटकों की सूचनाएं साझा की जाती हैं. इसके साथ ही 'अस्मिता' से सीधा संपर्क करने के लिए सभी पेजों पर मोबाइल नंबर भी साझा किये जाते हैं.
अरविंद ने 'ETV भारत' के माध्यम से कहा कि 'अस्मिता' से जुड़ने की चाह रखने वालों के लिए नंबर भी साझा किये. उन्होंने बताया कि 9711100036 नंबर के जरिए कोई भी थिएटर प्रेमी आसानी से व्हाट्स ऐप और कॉल के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकता है.
बता दें कि बीते शुक्रवार को दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम में मुंशी प्रेमचंद की कहानी 'मोटा राम का सत्याग्रह' पर एक नाटक का आयोजन हुआ. इसमें लोगों के लिए एंट्री फ्री रखी गई थी. इस कहानी को हबीब तनवीर और सफदर हाशमी ने नाटक का रूप दिया था. अरविंद गौर ने बताया कि इस नाटक में दिखाया गया कि किस तरह धर्म राजनीति पर प्रभाव डालता है? किस तरह से राजनीतिज्ञ धर्म का इस्तेमाल करके लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं. नाटक मुख्य तौर पर आज़ादी के पहले अंग्रेजों द्वारा 'फूट करो शासन करो' की नीति पर आधारित है.
यह भी पढ़ें-आगरा पहुंचे विदेशी छात्रों ने गाया हिंदी गाना, तो योगी के मंत्री ने भी बजाई तालियां