नई दिल्ली: त्यागराज स्टेडियम में सुफेक्स स्मार्ट अर्बन फार्मिंग एक्सपो का आयोजन किया गया. इसमें देशभर से करीब 50 अर्बन फार्मिंग स्टार्टअप ने हिस्सा लिया. एक्सपो में देश भर से आए स्टार्टअप ने लोगों को अर्बन फार्मिंग, किचन गार्डनिंग, टेरेस गार्डनिंग, आउटडोर और इनडोर गार्डनिंग आदि के बारे में जागरूक और प्रशिक्षित किया. स्टार्टअप्स के जरिए बताया गया कि लोग किस तरह से अपने घरों की छत, बालकनी और कमरे के अंदर ऑर्गेनिक फार्मिंग कर सकते हैं. विभिन्न सब्जियों और भोजन में इस्तेमाल होने वाली पत्तियों जैसे मूली, मेथी, सोया समेत अन्य साग आदि का उत्पादन कर सकते हैं.
अर्बन फार्मर के सीईओ मनिंदर सिंह ने बताया कि दिल्ली जैसे शहर में लोगों के पास बागवानी के लिए ज्यादा जगह नहीं होती है. इसलिए अर्बन फार्मिंग का कांसेप्ट तैयार किया गया है. इसके तहत लोग अपने घरों की छत, बालकनी और घर के अंदर भी अपनी जरूरत के अनुसार सब्जियां व पत्तियां आदि उगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह से उगाई गई सब्जियां व पत्तियां स्वास्थ्यवर्धक तो होती हैं वातावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाती हैं. क्योंकि इनमें कोई कीटनाशक या खाद का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. उन्होंने बताया कि काफी कम जगह में भी इस तरह की फार्मिंग शुरू की जा सकती है. इसे लोग अपने इस्तेमाल के साथ ही जो साईं ग्रुप में भी अपना सकते हैं.
लोगों के लिए मास्टर क्लास का आयोजनः अर्बन फार्मिंग एक्सपो में आए विशेषज्ञों और सफल किसानों ने लोगों के लिए मास्टर क्लास का आयोजन भी किया. उन्होंने लोगों को लाइव डेमो क्लास करके बताया कि हाइड्रोपोनिक्स, एयरोपोनिक्स के साथ ही विभिन्न तकनीक से किस तरह से घर में खेती कर सकते हैं. मास्टर क्लास में दिल्ली नगर निगम के बागवानी विभाग के अधिकारियों ने लोगों को जागरूक और प्रशिक्षित किया. वहीं, डीडीए के अधिकारियों ने भी लोगों को बताया कि बिना नुकसानदायक खाद और कीटनाशकों के इस्तेमाल के लोग किस तरह से अपने घर में ऑर्गेनिक सब्जियां उगा सकते हैं.
लोगों ने बायोडायवर्सिटी पार्क के बारे में भी जानाः एक्सपो में अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क, यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क, तिलपत वैली बायोडायवर्सिटी पार्क और कमला नेहरू बायोडायवर्सिटी पार्क की ओर से भी पवेलियन लगाया गया. इसमें लोगों को बताया गया कि किस तरह से वे अपने घरों और अपने पार्कों के आसपास के वातावरण को हरा-भरा बना सकते हैं.
लोग अपने घरों के आसपास ऐसे पेड़ पौधे लगा सकते हैं जिन पर कीट पतंगे और पक्षी आकर अपना बसेरा बना सकें. अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क के साइंटिस्ट इंचार्ज डॉक्टर एम शाह हुसैन ने बताया कि लोगों को अपने घरों के आसपास ऐसे पौधे लगाने चाहिए जिन पर तितलियां और मधुमक्खियां आ सकें. ये अच्छे पॉलिनेटर होते हैं. इससे राजधानी में हरियाली को बढ़ाने में सहयोग मिलेगा.