नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, वसंत कुंज इलाके में डीटीसी की क्लस्टर बस पर भूसे से भरा ट्रॉली पलट गई. बताया जा रहा है कि बस सवारियों से भरी हुई थी. इस हादसे में सवारियों की जान बाल-बाल बची. ऑरेंज कलर की डीटीसी क्लस्टर बस महिपालपुर की तरफ जा रही थी. इसी बीच रास्ते में भूसे से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली पहले ही पंचर होकर खड़ी थी, लेकिन इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को पंचर पर ही चलाना शुरु किया और बस को ओवरटेक करने की कोशिश की. इसी दौरान ट्रॉली बस के ऊपर पलट गई. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
तस्वीरें दिल्ली के वसंत कुंज इलाके का है. यहां देख सकते हैं कि सड़क पर किस प्रकार डीडीसी की बस खड़ी है और बस के साइड में भूसे से भरा ट्रॉली पलटी हुई है. गनीमत रही की बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं. मौके पर चश्मदीद ने बताया कि सुबह से ही यहां पर ट्रॉली खड़ी थी और डीटीसी बस गुजर रही थी. इसी बीच पंचर पर ही ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी को चलाना शुरू किया और बस के साइड में एक्सीडेंट हो गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की वजह से काफी लंबा जाम भी लग गया था. गनीमत रही की एक बड़ा हादसा होने से टल गया नहीं तो कई लोगों को काफी चोट भी लग सकती थी. ट्रॉली भूसे से भरी ओवरलोड थी. जिसके बाद अनियंत्रित होकर बस की साइड में पलट गई. हालांकि बस में सभी लोग सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें : तेज रफ्तार डीटीसी बस डिवाइडर से टकराने के बाद फुटपाथ पर चढ़ी, बाल बाल बचे यात्री
ये भी पढ़ें : Parliament Street: डीटीसी बस में अचानक निकलने लगा धुआं, मची अफरा-तफरी