ETV Bharat / state

समर वेकेशन पर घर में स्विमिंग पूल जैसा करें फील, बाथ टब के साथ करें एन्जॉय

दिल्ली में बच्चों की छुट्टियां होने वाली हैं. ऐसे में अगर पेरेंट्स उनके लिए घर पर खेलने के लिए खिलौना खरीदने की तैयारी में है, तो अभिभावकों के लिए स्विमिंग बाथ टब खरीदना एक अच्छा विकल्प है.

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 5:12 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
बाथ टब विक्रेता राजू सोलंकी

नई दिल्ली: स्कूली बच्चों की समर वेकेशन आने वाली है. जिससे पेरेंट्स इस बात को लेकर चिंतित हैं कि ऐसा क्या किया जाए. जिससे बच्चे घर बैठे ही पढ़ाई के साथ एन्जॉय भी कर सकें. कई पेरेंट्स बच्चों को स्कूलों में होने वाले समर वेकेशन कैंप में भेजते हैं, लेकिन ज्यादातर अभिभावक घर पर ही बच्चों के लिए कुछ ऐसे मज़ेदार खिलौने लाते हैं. जिससे बच्चे खुशी-खुशी खेल सकें. दरअसल ऐसा एक मज़ेदार टॉय है स्विमिंग बाथ टब, जो गर्मियों के दिनों में सबसे ज्य़ादा काम आता है.

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का सितम बढ़ने लगा है. ऐसे में लोग स्विमिंग पूल और वाटर पार्क का रुख करने लगे हैं. अधिकतर बच्चों को पानी में खेलना बहुत पसंद होता है, इसलिए बच्चे एक बार वाटर पार्क चले जाएं तो बार-बार जाने की जिद्द करते हैं. वहीं, अगर परिवार में मां-बाप दोनों ही वर्किंग हैं, तो ऐसा कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में पेरेंट्स बाजार में मौजूद स्विमिंग टॉय बाथ टब को घर ला सकते हैं. जिससे बच्चे भी खुश और आप भी संतुष्ट. दिल्ली के झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 51 पर स्विमिंग टॉय बाथ टब की तमाम दुकानें हैं, जहां जाकर आप बच्चों के लिए अपने बजट के हिसाब से छोटे या बड़े बाथ टब खरीद सकते हैं.

स्विमिंग टॉय बाथ टब विक्रेता राजू सोलंकी ने बताया कि होली के बाद से ही स्विमिंग टब बिकने शुरू हो जाते हैं. दो सालों से छठ महापर्व के लिए भी लोगों द्वारा इसको खरीदना शुरू हो गया है. सभी दुकानों पर हर पूल का दाम एक जैसा ही है. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर ऑनलाइन से भी सस्ता सामना मिलता है और उनकी दुकान पर सबसे बड़ा और महंगा पूल 10 फुट का है, जिसकी चौड़ाई 6 फुट है. इसमें हजार लीटर पानी आता है. उस पूल की कीमत 4200 रुपये है, जबकि सबसे छोटे पूल की कीमत 300 रुपये है, जो 1 से डेढ़ फुट का है.

ये भी पढ़ें: Delhi School Admission: दसवीं और बारहवीं में दाखिला के लिए 15 मई को कॉमन एडमिशन टेस्ट

कोरोना के समय जब सभी स्विमिंग पूल और वॉटर पार्क बंद हो गए थे, तो स्विमिंग बाथ टब के बाजार ने काफी रफ़्तार पकड़ी थी. दुनियाभर में स्विमिंग बाथ टब का इस्तेमाल एन्जॉय के लिए किया जाता है, इसलिए इसकी मांग भी बहुत है. दुकान का सारा माला मुंबई से राजस्थान आता है. इसके बाद वह इसे दिल्ली लाकर दुकानदार बेचते हैं. वहीं कोलकाता में कुछ जगहों पर स्विमिंग बाथ टब की मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रियां भी हैंं.

ये भी पढ़ें: Laziness : आलसी जीवनशैली बन रही हैं मांसपेशियों में समस्या का कारण

बाथ टब विक्रेता राजू सोलंकी

नई दिल्ली: स्कूली बच्चों की समर वेकेशन आने वाली है. जिससे पेरेंट्स इस बात को लेकर चिंतित हैं कि ऐसा क्या किया जाए. जिससे बच्चे घर बैठे ही पढ़ाई के साथ एन्जॉय भी कर सकें. कई पेरेंट्स बच्चों को स्कूलों में होने वाले समर वेकेशन कैंप में भेजते हैं, लेकिन ज्यादातर अभिभावक घर पर ही बच्चों के लिए कुछ ऐसे मज़ेदार खिलौने लाते हैं. जिससे बच्चे खुशी-खुशी खेल सकें. दरअसल ऐसा एक मज़ेदार टॉय है स्विमिंग बाथ टब, जो गर्मियों के दिनों में सबसे ज्य़ादा काम आता है.

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का सितम बढ़ने लगा है. ऐसे में लोग स्विमिंग पूल और वाटर पार्क का रुख करने लगे हैं. अधिकतर बच्चों को पानी में खेलना बहुत पसंद होता है, इसलिए बच्चे एक बार वाटर पार्क चले जाएं तो बार-बार जाने की जिद्द करते हैं. वहीं, अगर परिवार में मां-बाप दोनों ही वर्किंग हैं, तो ऐसा कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में पेरेंट्स बाजार में मौजूद स्विमिंग टॉय बाथ टब को घर ला सकते हैं. जिससे बच्चे भी खुश और आप भी संतुष्ट. दिल्ली के झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 51 पर स्विमिंग टॉय बाथ टब की तमाम दुकानें हैं, जहां जाकर आप बच्चों के लिए अपने बजट के हिसाब से छोटे या बड़े बाथ टब खरीद सकते हैं.

स्विमिंग टॉय बाथ टब विक्रेता राजू सोलंकी ने बताया कि होली के बाद से ही स्विमिंग टब बिकने शुरू हो जाते हैं. दो सालों से छठ महापर्व के लिए भी लोगों द्वारा इसको खरीदना शुरू हो गया है. सभी दुकानों पर हर पूल का दाम एक जैसा ही है. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर ऑनलाइन से भी सस्ता सामना मिलता है और उनकी दुकान पर सबसे बड़ा और महंगा पूल 10 फुट का है, जिसकी चौड़ाई 6 फुट है. इसमें हजार लीटर पानी आता है. उस पूल की कीमत 4200 रुपये है, जबकि सबसे छोटे पूल की कीमत 300 रुपये है, जो 1 से डेढ़ फुट का है.

ये भी पढ़ें: Delhi School Admission: दसवीं और बारहवीं में दाखिला के लिए 15 मई को कॉमन एडमिशन टेस्ट

कोरोना के समय जब सभी स्विमिंग पूल और वॉटर पार्क बंद हो गए थे, तो स्विमिंग बाथ टब के बाजार ने काफी रफ़्तार पकड़ी थी. दुनियाभर में स्विमिंग बाथ टब का इस्तेमाल एन्जॉय के लिए किया जाता है, इसलिए इसकी मांग भी बहुत है. दुकान का सारा माला मुंबई से राजस्थान आता है. इसके बाद वह इसे दिल्ली लाकर दुकानदार बेचते हैं. वहीं कोलकाता में कुछ जगहों पर स्विमिंग बाथ टब की मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रियां भी हैंं.

ये भी पढ़ें: Laziness : आलसी जीवनशैली बन रही हैं मांसपेशियों में समस्या का कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.