ETV Bharat / state

Film Screening In Delhi: फिल्म 'औहाम' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन, स्टार कास्ट ने कही ये बातें - गुमशुदा लड़की को तलाशने की कहानी

26 मई को रिलीज होने वाली सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म औहाम का दिल्ली में एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था. इस दौरान फिल्म से जुड़े तमाम कलाकार और निर्माता और निर्देशक भी मौजूद रहे. स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद निर्माता रिचा गुप्ता लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया से काफी खुश थी

delhi news
फिल्म औहाम की स्पेशल स्क्रीनिंग
author img

By

Published : May 22, 2023, 7:08 PM IST

फिल्म औहाम की स्पेशल स्क्रीनिंग

नई दिल्ली: देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'औहाम' का सोमवार को दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग किया गया. इस दौरान कई हस्तियां पहुंची और उन्होंने एक अलग विषय पर बनी रोमांचक फिल्म देखने का लत्फ उठाया. स्क्रिनिंग के मौके पर फिल्म से जुड़े तमाम कलाकार और निर्माता और निर्देशक भी मौजूद रहे.

ईटीवी भारत की टीम ने ओहाम फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर स्टार कास्ट से बातचीत की. फिल्म की प्रोड्यूसर रिचा गुप्ता ने बताया कि हमारी इस फिल्म में तीन साल की मेहनत लगी है. हमें उम्मीद है कि इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिलेगा. उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी एक आम इंसान से जुड़ी हुईं है. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के एटा, बुलंदशहर, कासगंज जैसे इलाकों में हुई है. इस फिल्म को यूपी सरकार की तरफ से भी सराहना मिली है.

गुमशुदा लड़की को तलाशने की कहानीः फिल्म 'औहाम' में यूपी पुलिस को बेहद कार्यकुशल, दक्ष और कर्तव्यनिष्ठ बताया गया है, जो एक गुमशुदा लड़की को तलाशने में जमीन और आसमान एक कर देती है. फिल्म की कहानी शिवा और रिया के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक-दूसरे से शादी करने‌ के लिए घर से भाग जाते हैं. लेकिन शादी के बाद अचानक रिया गायब हो जाती है, जिसका शिवा को कहीं कोई सुराग नहीं मिलता है. ऐसे में अपनी पत्नी की तलाश में शिवा यूपी पुलिस के एक ईमानदार अफसर यशवंत के पास अपना केस लेकर जाता है. यहीं से फिल्म एक नया और रोचक मोड़ लेती है.

रिचा गुप्ता द्वारा निर्मित 'औहाम' का निर्देशन अंकित हंस ने किया है. जबकि, फिल्म का लेखन हृदय सिंह और महेश कुमार ने किया है. एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर मुकुल वर्मा ने भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. फिल्म में वरुण सूरी, दिव्या मलिक और हृदय सिंह ने अपनी सशक्त अदकारी‌ का जलवा बिखेरा है. लेखन से लेकर निर्देशन, अदाकारी, संगीत तक हर पक्ष फिल्म को देखने लायक बनाया है.

सकारात्मक प्रतिक्रिया से निर्माता खुशः दिल्ली में आयोजित 'औहाम' की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद निर्माता रिचा गुप्ता लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया से काफी खुश थी. उन्होंने कहा कि आज स्क्रीनिंग के बाद लोगों का जो प्रतिसाद देखने‌ को मिला, उसने मुझे अभिभूत कर दिया है. मुझे पूरा यकीन है कि रहस्य और रोमांच से भरपूर औहाम अच्छे कंटेट और कहानी देखने‌ के लिए हमेशा उत्सुक रहने वाले तमाम दर्शकों को भी पसंद आएगी. बड़ी संख्या में लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करेंगे. औहाम' 26 मई, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें : Keerthy Suresh : इस साउथ हसीना ने अफेयर की खबरों को बताया झूठा, बोलीं- मैं उसका नाम जल्द बताऊंगी

फिल्म औहाम की स्पेशल स्क्रीनिंग

नई दिल्ली: देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'औहाम' का सोमवार को दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग किया गया. इस दौरान कई हस्तियां पहुंची और उन्होंने एक अलग विषय पर बनी रोमांचक फिल्म देखने का लत्फ उठाया. स्क्रिनिंग के मौके पर फिल्म से जुड़े तमाम कलाकार और निर्माता और निर्देशक भी मौजूद रहे.

ईटीवी भारत की टीम ने ओहाम फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर स्टार कास्ट से बातचीत की. फिल्म की प्रोड्यूसर रिचा गुप्ता ने बताया कि हमारी इस फिल्म में तीन साल की मेहनत लगी है. हमें उम्मीद है कि इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिलेगा. उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी एक आम इंसान से जुड़ी हुईं है. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के एटा, बुलंदशहर, कासगंज जैसे इलाकों में हुई है. इस फिल्म को यूपी सरकार की तरफ से भी सराहना मिली है.

गुमशुदा लड़की को तलाशने की कहानीः फिल्म 'औहाम' में यूपी पुलिस को बेहद कार्यकुशल, दक्ष और कर्तव्यनिष्ठ बताया गया है, जो एक गुमशुदा लड़की को तलाशने में जमीन और आसमान एक कर देती है. फिल्म की कहानी शिवा और रिया के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक-दूसरे से शादी करने‌ के लिए घर से भाग जाते हैं. लेकिन शादी के बाद अचानक रिया गायब हो जाती है, जिसका शिवा को कहीं कोई सुराग नहीं मिलता है. ऐसे में अपनी पत्नी की तलाश में शिवा यूपी पुलिस के एक ईमानदार अफसर यशवंत के पास अपना केस लेकर जाता है. यहीं से फिल्म एक नया और रोचक मोड़ लेती है.

रिचा गुप्ता द्वारा निर्मित 'औहाम' का निर्देशन अंकित हंस ने किया है. जबकि, फिल्म का लेखन हृदय सिंह और महेश कुमार ने किया है. एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर मुकुल वर्मा ने भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. फिल्म में वरुण सूरी, दिव्या मलिक और हृदय सिंह ने अपनी सशक्त अदकारी‌ का जलवा बिखेरा है. लेखन से लेकर निर्देशन, अदाकारी, संगीत तक हर पक्ष फिल्म को देखने लायक बनाया है.

सकारात्मक प्रतिक्रिया से निर्माता खुशः दिल्ली में आयोजित 'औहाम' की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद निर्माता रिचा गुप्ता लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया से काफी खुश थी. उन्होंने कहा कि आज स्क्रीनिंग के बाद लोगों का जो प्रतिसाद देखने‌ को मिला, उसने मुझे अभिभूत कर दिया है. मुझे पूरा यकीन है कि रहस्य और रोमांच से भरपूर औहाम अच्छे कंटेट और कहानी देखने‌ के लिए हमेशा उत्सुक रहने वाले तमाम दर्शकों को भी पसंद आएगी. बड़ी संख्या में लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करेंगे. औहाम' 26 मई, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें : Keerthy Suresh : इस साउथ हसीना ने अफेयर की खबरों को बताया झूठा, बोलीं- मैं उसका नाम जल्द बताऊंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.