नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में जहां हिंसा भड़की, वहां के बच्चों पर इसका गहरा असर हुआ हैं. हिंसा प्रभावित इलाकों के स्कूलों को कई दिनों तक बंद रखना पड़ा. अब जबकि स्कूल खुल चुके हैं, दिल्ली सरकार अपनी तरफ से बच्चों को तनाव से उबारने का प्रयास कर रही है.
शिक्षा मंत्री सिसोदिया हुए शामिल
इसी प्रयास में 4 और 5 फरवरी को हिंसा प्रभावित इलाकों के स्कूलों में विशेष पीटीएम का आयोजन किया गया. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया खुद कई स्कूलों में पहुंचे. गुरुवार को वे खजूरी खास के सर्वोदय बाल विद्यालय में छात्र अभिभावक मीटिंग के लिए मौजूद थे. इस दौरान सिसोदिया ने छात्रों और अभिभावकों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि किस तरह समाज से नफरत को खत्म किया जाना जरूरी है.
'मिलकर खत्म करें नफरत'
सिसोदिया ने खासतौर पर अभिभावकों से अपील की कि वे समाज में सद्भाव और समरसता कायम करने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कि बच्चों को हम स्कूलों में समझा-बता देंगे, आपको समाज में शांति स्थापित करने की कोशिश करनी है. नफरत को हमें मिलजुल कर खत्म करना है क्योंकि इससे किसी का भला नहीं होने वाला है.
खुश दिखे छात्र
सिसोदिया ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, उनकी स्कूली दोस्तों के साथ-साथ स्कूल के सभी टीचर और खुद शिक्षा मंत्री के रूप में सिसोदिया भी उनके साथ हैं. इस दौरान शिक्षा मंत्री को अपने बीच पाकर छात्र काफी खुश हुए.