ETV Bharat / state

कारोबारी को धमकी देकर मांगी थी 25 लाख की रंगदारी, स्पेशल सेल ने दबोचा - ककरोला गांव

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल 25 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था.

A crook seeking extortion money threatening 25 lakh arrested
कारोबारी को धमकी देकर 25 लाख की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 9:40 PM IST

नई दिल्ली: कारोबारी को धमकी देकर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे एक बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. बिंदापुर थाने में उसके खिलाफ पीड़ित कारोबारी ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस की तरफ से 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था.

कारोबारी को धमकी देकर 25 लाख की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार
डीसीपी संजीव यादव के अनुसार उत्तम नगर में रहने वाले जोगिंदर सिंह कपड़े का कारोबार करते हैं. बीते 18 जून की दोपहर वह अपने दफ्तर में मौजूद थे. उसी दौरान तीन लड़के उनके दफ्तर में आए और पिस्तौल दिखाकर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रुपये नहीं देने पर उन्होंने कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित की शिकायत पर बिंदापुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई. यह वारदात दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इस मामले में तीन आरोपी सत्येंद्र, संधि और विकास राणा को लोकल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी अमित फरार चल रहा था.

ककरोला इलाके से हुआ गिरफ्तार

स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि अमित अपने किसी साथी से मिलने के लिए ककरोला गांव के पास आएगा. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर तिलक चंद बिष्ट की देखरेख में एसआई मनिंदर सिंह, एएसआई माहीलाल मीणा, विक्रम, हवलदार विक्रांत और सिपाही प्रदीप की टीम ने ककरोला गांव के पास जाल बिछाया. रात के समय अमित जब वहां पहुंचा तो पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने जबरन उगाही की इस वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली.


जमानत पर आकर कर रहा था जबरन उगाही

गिरफ्तार किया गया अमित जोली गांव का रहने वाला है. उसके पिता सेना में कार्यरत थे. उसका भाई सीआईएसफ में नौकरी करता है. वर्ष 2005 में उसकी शादी हुई थी. उसने वर्ष 2011 में अपने ही चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसे लेकर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में उसे 2015 में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. अक्टूबर-नवंबर 2018 में वह जमानत पर निकला और अब जबरन उगाही कर रहा था.

नई दिल्ली: कारोबारी को धमकी देकर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे एक बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. बिंदापुर थाने में उसके खिलाफ पीड़ित कारोबारी ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस की तरफ से 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था.

कारोबारी को धमकी देकर 25 लाख की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार
डीसीपी संजीव यादव के अनुसार उत्तम नगर में रहने वाले जोगिंदर सिंह कपड़े का कारोबार करते हैं. बीते 18 जून की दोपहर वह अपने दफ्तर में मौजूद थे. उसी दौरान तीन लड़के उनके दफ्तर में आए और पिस्तौल दिखाकर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रुपये नहीं देने पर उन्होंने कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित की शिकायत पर बिंदापुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई. यह वारदात दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इस मामले में तीन आरोपी सत्येंद्र, संधि और विकास राणा को लोकल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी अमित फरार चल रहा था.

ककरोला इलाके से हुआ गिरफ्तार

स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि अमित अपने किसी साथी से मिलने के लिए ककरोला गांव के पास आएगा. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर तिलक चंद बिष्ट की देखरेख में एसआई मनिंदर सिंह, एएसआई माहीलाल मीणा, विक्रम, हवलदार विक्रांत और सिपाही प्रदीप की टीम ने ककरोला गांव के पास जाल बिछाया. रात के समय अमित जब वहां पहुंचा तो पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने जबरन उगाही की इस वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली.


जमानत पर आकर कर रहा था जबरन उगाही

गिरफ्तार किया गया अमित जोली गांव का रहने वाला है. उसके पिता सेना में कार्यरत थे. उसका भाई सीआईएसफ में नौकरी करता है. वर्ष 2005 में उसकी शादी हुई थी. उसने वर्ष 2011 में अपने ही चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसे लेकर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में उसे 2015 में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. अक्टूबर-नवंबर 2018 में वह जमानत पर निकला और अब जबरन उगाही कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.