नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर करीब आठ करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद किया है. जिस वक्त पुलिस ने आरोपियों को दबोचा उस वक्त दोनों निजामुद्दीन इलाके में अपने किसी साथी को नशीले पदार्थ की खेप पहुंचाने आए थे. आरोपियों की पहचान झारखंड निवासी धर्मेंद्र कुमार और रमेश यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने इनसे डेढ़ किलो हेरोइन और 2 किलो ट्रामाडोल पाउडर बरामद किया है.
स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये दोनों तस्कर हजरत निजामुद्दीन इलाके में किसी को नशीले पदार्थ की डिलीवरी करने आने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने अपनी टीम को मौके पर तैनात कर दिया. जैसे ही दोनों आरोपी वहां क्रेटा कार से पहुंचे, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर कार में नशीला पदार्थ मिला.
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गिरोह का मुखिया दिनेश यादव है. वह भी झारखंड में रहता है. वह अफीम की खेती करता है और उससे प्रोसेस करके हेरोइन बनाता है. तैयार हेरोइन की मात्रा बढ़ाने के लिए ये लोग ट्रामाडोल पाउडर का इस्तेमाल करते हैं. पुलिस दिनेश यादव की तलाश में झारखंड और दिल्ली में छापेमारी कर रही है. दिनेश यूपी, एमपी, दिल्ली और राजस्थान समेत कई राज्यों में नशीले पदार्थों की तस्करी करता है.
ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: पुलिस ने हीरोइन के साथ दो विदेशी तस्कर को किया गिरफ्तार, 1.5 करोड़ का ड्रग्स जब्त