नई दिल्लीः एसडीएमसी द्वारा ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हर रोज छुई जा रही हैं. इस बीच निगम के द्वारा लगातार ऑनलाइन शिक्षा के मद्देनजर चलाए जा रहे कार्यक्रम परिवर्तन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी 26 शिक्षकों को आज निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारतीय ने सम्मानित किया. परिवर्तन प्रणाली के तहत निगम ने अपने विद्यालयों की शिक्षा प्रणाली में लगातार सुधार कर रही है.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा "परिवर्तन" परियोजना के अंतर्गत विद्यालय प्रणाली में सुधार हेतु चल रहे कार्यक्रम में ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं शिक्षक प्रशिक्षण व क्षमता विस्तार के लिए कार्य करने वाले दक्षिणी निगम के 26 शिक्षकों को निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें-साउथ एमसीडी की सराहनीय पहल, पढ़ने को मिलेंगी फ्री पुस्तक
एसडीएमसी ने विद्यालिय शिक्षा प्रणाली में पूर्ण सुधार के उद्देश्य से अप्रैल 2021 में "परिवर्तन" परियोजना आरंभ की थी. इस योजना को आरंभ करने के पीछे का मुख्य लक्ष्य दक्षिणी निगम के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा में परिवर्तन लाना है. इस योजना को गैर सरकारी संस्था पीपल के सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है. कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने कहा कि आगे चलकर हमारा पूर्ण ध्यान विद्यालयों को फिर से खोलने एवं महामारी के कारण उत्पन्न हुए अधिगम अंतराल को पाटने पर केंद्रित रहेगा. इसके लिए रचनात्मक आंकलन एवं उपचारात्मक शिक्षण पर बल दिया जाएगा.
एसडीएमसी के शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार ने कहा कि हमारे शिक्षक हमारे विद्यालयों की रीढ़ हैं. इन 26 शिक्षकों ने महामारी के बावजूद भी शिक्षण प्रक्रियाओं में सुधार के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है. शिक्षकों का कार्य प्रशंसनीय है तथा भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करते रहेंगे.