ETV Bharat / state

RWA ने बिना थर्मल स्कैनिंग के कॉलोनी में प्रवेश पर लगाई रोक

author img

By

Published : May 18, 2020, 1:34 PM IST

दक्षिण दिल्ली खानपुर में स्थित आरपीएस कॉलोनी में आरडब्ल्यूए ने बिना जांच किसी व्यक्ति को प्रवेश नहीं देने का फैसला किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए जो भी व्यक्ति कॉलोनी में आ रहा है पहले उसका सैनिटाइजेशन किया जाता है और थर्मल गन से तापमान मापने के बाद उसे प्रवेश दिया जाता है.

RWA prohibits entry without thermal screening
बिना थर्मल स्कैनिंग के कॉलोनी में प्रवेश पर रोक

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए अब लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है जो कि 31 मई तक जारी रहेगा. सरकार का सहयोग देने अलग-अलग संस्थान भी अपनी ओर से कदम उठा रहे हैं.

RWA ने बिना थर्मल स्कैनिंग के कॉलोनी में प्रवेश पर लगाई रोक

इसी कड़ी में दक्षिण दिल्ली खानपुर में स्थित आरपीएस कॉलोनी में आरडब्ल्यूए ने बिना जांच किसी व्यक्ति को प्रवेश नहीं देने का फैसला किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए जो भी व्यक्ति कॉलोनी में आ रहा है पहले उसका सैनिटाइजेशन किया जाता है और थर्मल गन से तापमान मापने के बाद उसे प्रवेश दिया जाता है.



कॉलोनी में थर्मल स्कैनिंग के बाद मिल रहा है प्रवेश

वहीं इस पूरी पहल को लेकर आरपीएस कॉलोनी आरडब्ल्यूए के वाइस प्रेसिडेंट अरुण कुमार ने कहा कि सरकार अपनी ओर से इस वायरस से लड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन अगर हम सभी इस लड़ाई में सरकार का सहयोग करें तो जीत हमें जल्दी मिलेगी. इन्हीं बातों को मद्देनजर रखते हुए कॉलोनी में आने वाले लोगों को बिना जांच के प्रवेश नहीं देने का फैसला किया गया है.


बाहरी लोगों की ली जा रही है जानकारी

उन्होंने कहा कि अब कॉलोनी में जो भी व्यक्ति आता है. पहले उसका हाथ सैनेटाइज किया जाता है. उसके बाद थर्मल गन से टेंपरेचर मापा जाता है. तभी उस व्यक्ति को कॉलोनी में प्रवेश मिलता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो भी बाहरी व्यक्ति कॉलोनी में आता है. उसका नाम, फोन नंबर, पता सहित सभी जरूरी जानकारियां भी ली जा रही है. जिससे कि अगर कोई परेशानी होती है तो उस व्यक्ति से संपर्क किया जा सके. वहीं उन्होंने बताया कि कॉलोनी में दो प्रवेश के गेट है. जिसमें से एक गेट को फिलहाल अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है.



बाहरी वेंडर्स को पास के जरिए ही एंट्री

आरपीएस कॉलोनी के महासचिव संजय शुक्ला ने कहा कि कॉलोनी में वेंडर्स पर रोक लगा दी गई है. केवल उन्हीं वेंडर्स को कॉलोनी में प्रवेश दिया जा रहा है जो कि पहले से ही कॉलोनी में सामान बेचने के लिए आते थे. उस समय उन्हें विशेष पास दिया गया है. जिससे कि किसी दूसरे वेंडर्स को कॉलोनी में प्रवेश करने से रोका जा सके.

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए अब लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है जो कि 31 मई तक जारी रहेगा. सरकार का सहयोग देने अलग-अलग संस्थान भी अपनी ओर से कदम उठा रहे हैं.

RWA ने बिना थर्मल स्कैनिंग के कॉलोनी में प्रवेश पर लगाई रोक

इसी कड़ी में दक्षिण दिल्ली खानपुर में स्थित आरपीएस कॉलोनी में आरडब्ल्यूए ने बिना जांच किसी व्यक्ति को प्रवेश नहीं देने का फैसला किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए जो भी व्यक्ति कॉलोनी में आ रहा है पहले उसका सैनिटाइजेशन किया जाता है और थर्मल गन से तापमान मापने के बाद उसे प्रवेश दिया जाता है.



कॉलोनी में थर्मल स्कैनिंग के बाद मिल रहा है प्रवेश

वहीं इस पूरी पहल को लेकर आरपीएस कॉलोनी आरडब्ल्यूए के वाइस प्रेसिडेंट अरुण कुमार ने कहा कि सरकार अपनी ओर से इस वायरस से लड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन अगर हम सभी इस लड़ाई में सरकार का सहयोग करें तो जीत हमें जल्दी मिलेगी. इन्हीं बातों को मद्देनजर रखते हुए कॉलोनी में आने वाले लोगों को बिना जांच के प्रवेश नहीं देने का फैसला किया गया है.


बाहरी लोगों की ली जा रही है जानकारी

उन्होंने कहा कि अब कॉलोनी में जो भी व्यक्ति आता है. पहले उसका हाथ सैनेटाइज किया जाता है. उसके बाद थर्मल गन से टेंपरेचर मापा जाता है. तभी उस व्यक्ति को कॉलोनी में प्रवेश मिलता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो भी बाहरी व्यक्ति कॉलोनी में आता है. उसका नाम, फोन नंबर, पता सहित सभी जरूरी जानकारियां भी ली जा रही है. जिससे कि अगर कोई परेशानी होती है तो उस व्यक्ति से संपर्क किया जा सके. वहीं उन्होंने बताया कि कॉलोनी में दो प्रवेश के गेट है. जिसमें से एक गेट को फिलहाल अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है.



बाहरी वेंडर्स को पास के जरिए ही एंट्री

आरपीएस कॉलोनी के महासचिव संजय शुक्ला ने कहा कि कॉलोनी में वेंडर्स पर रोक लगा दी गई है. केवल उन्हीं वेंडर्स को कॉलोनी में प्रवेश दिया जा रहा है जो कि पहले से ही कॉलोनी में सामान बेचने के लिए आते थे. उस समय उन्हें विशेष पास दिया गया है. जिससे कि किसी दूसरे वेंडर्स को कॉलोनी में प्रवेश करने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.