आतंकी हमले के दर्द से देश अभी उभरा भी नहीं था कि राजधानी दिल्ली में सीएम सभा से पहले शहीदों की शहादत को भुलाकर संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रविवार को सीएम केजरीवाल तिगड़ी इलाके में विकास कार्यों का उद्घाटन करने के लिए आने वाले थे. उसके पहले मंच पर संगीत का प्रोग्राम पेश किया गया.
शहादत पर मातम नहीं!
बता दें कि पूरे देश में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतमघाती हमले के खिलाफ देश वासियों में रोष है और लोग इस घटना का विरोध कर रहे हैं. इसके लिए देशभर में अलग-अलग श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है लेकिन रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री की सभा में संगीत कार्यक्रम के आयोजन से काफी सवाल उठने लगे हैं.