नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा चल रही है. इस परीक्षा में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (sol ) के छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों की परेशानी को देखते हुए स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग स्नातक छात्रों के लिए 149 ईमेल आईडी लिस्ट जारी की है. जिस पर छात्र अपनी आंसर शीट मेल कर सकते हैं. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि पोर्टल पर आंसर शीट अपलोड ना हो तभी वह ईमेल से आंसर शीट भेजें.
एसओएल के छात्रों को मेल से आंसर शीट भेजने का मिला विकल्प
वहीं स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के प्रिंसिपल डॉ. उमा शंकर पांडे ने बताया कि कई छात्र आंसर शीट अपलोड नहीं कर पाने की शिकायत लेकर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि छात्रों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए रेगुलर के छात्रों की तरह एसओएल के छात्रों को भी पोर्टल पर आंसर शीट अपलोड नहीं हो पाने की स्थिति में ई-मेल से आंसर शीट भेजने का ऑप्शन दिया गया है. साथ ही कहा कि आंसर शीट की पहले स्क्रुटनी की जाएगी कि वह डीयू या एसओएल पोर्टल पर अपलोड हुई है या नहीं उसके बाद ही ईमेल पर भेजी गई आंसर शीट को चेक की जाएगी.
एसओएल प्रशासन ने बनाई 149 ईमेल आईडी
बता दें कि छात्रों को आंसर शीट पोर्टल पर अपलोड करने में आ रही परेशानी को देखते हुए स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की ओर से सभी क्वेश्चन पेपर के लिए अलग-अलग 149 ईमेल आईडी बनाई गई है. एसओएल प्रशासन का कहना है कि अगर किसी छात्र को पोर्टल पर आंसर शीट अपलोड करने में परेशानी आती है, तो वह इस दौरान दिए गए ई मेल आईडी पर आंसरशीट अपलोड कर सकता है लेकिन यह आखिरी विकल्प होगा.
ये भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत किराड़ी में बच्चों को दी गई ट्रेनिंग
बता दें कि ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा में फर्स्ट सेमेस्टर के 99 हजार और थर्ड सेमेस्टर के 1 लाख 11 हजार छात्र परीक्षा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 लोग गिरफ्तार