नई दिल्ली: चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी (Smuggling of gold) के मामले में दो हवाई यात्रियों को गिरफ्चार किया है, इन तस्करों के पास से तीन किलोग्राम सोना बरामद किया गया है. ये दोनों हवाई यात्री मस्कट से सोने की तस्करी कर चेन्नई पहुँचे थे.
दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, चेन्नई एयर कस्टम को (gold smuggling at airport) मस्कट से सोने की तस्करी कर चेन्नई लाने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम टीम ने दो संदिग्ध हवाई यात्रियों को एग्जिट पॉइंट के पास जाँच के लिए रोका. टीम ने विस्तृत रूप से दोनों हवाई यात्रियों के लगेज की जांच की, जिसमें 03 किलोग्राम सोना बरामद किया गया. जिसे ट्रॉली बैग के आउटर लाईन की पट्टी में बड़ी ही चतुराई के साथ छुपा कर रखा गया था. जब्त किए गए सोने की कुल कीमत 01 करोड़ 33 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं दूसरे मामले में कस्टम अधिकारियों ने दुबई जा रहे 3 यात्रियों से 20000 डॉलर, 4000 स्विस फ्रैंक, 2500 सऊदी रियाल और 3500 यूरो बरामद किए, जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में 21.30 लाख रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: महाठग सुकेश ने आप नेताओं की धमकी के बाद एलजी से दिल्ली के बाहर की जेल में शिफ्ट कराने की लगाई गुहार
कस्टम टीम ने तस्करों पर कार्रवाई करते हुए उन पर कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत बरामद सोने को जब्त कर लिया है और तस्करी के आरोप में दोनों हवाई यात्रियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप