नई दिल्ली: चैंबर्स ऑफ ट्रेडर्स एसोसियेशन के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि जी-20 के कारण शुक्रवार की तरह शनिवार को भी ज्यादातर बाजारों में छुट्टी एवं लाॅकडाउन जैसे हालात रहे. हालांकि नई दिल्ली जिले को छोड़कर बाकी कई जगहों पर बाजार खुले हुए है, लेकिन बाजारों में व्यापार नहीं के बराबर है और ग्राहकों का फुटफाॅल भी नहीं के बराबर है.
कश्मीरी गेट, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, चांदनी चौक , लाजपत नगर, करोल बाग, राजौरी गार्डन, कमला नगर, नया बाजार, साउथ एक्स, गांधी नगर, रोहिणी, पीतमपुरा, कृष्णा नगर, साउथ एक्स, ग्रेटर कैलाश आदि बाजार खुले है, लेकिन सैकड़ों दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी. जिन दुकानदारों ने दुकानें खोली थी वह भी 4 बजे बाद दुकान बंद करते नजर आए.
चैंबर्स ऑफ ट्रेडर्स एसोसियेशन के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि उनकी अपनी कश्मीरी गेट बाजार में तीन दुकानें हैं और तीनों दुकानें शनिवार को उन्होंने बंद रखी. उन्होंने बताया कि व्यापार ठप्प होने का प्रमुख कारण अनेकों रास्ते बंद होना. ट्रांसपोर्ट लोजिस्टिक्स आदि बंद होना है. इसके अलावा एनसीआर से लगभग चार लाख लोग रोजाना दिल्ली के बाजारों में खरीददारी करने आते हैं. अब वो जी-20 के कारण दिल्ली आने से बच रहे हैं. बहुत लोग तीन दिन छुट्टी होने की वजह से बाहर घूमने चले गए हैं. ज्यादातर लोगों के मन में दिल्ली बंद होने का भ्रम है. जिसके कारण लोग बाजारों में कम आए हैं. रविवार को भी बाजारों में व्यापार बिल्कुल नहीं के बराबर होगा.
ये भी पढ़ें : G20 शिखर सम्मेलन के कारण सड़कों पर पसरा सन्नाटा, जगह-जगह बैरिकेड लगाकर जांच कर रही है पुलिस