नई दिल्ली: राजधानी में हो रही बारिश (Delhi Rain) के चलते सड़क के साथ-साथ रेल लाइन भी प्रभावित है. भारी बारिश की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पानी (waterlogging in railway station) भर गया है. जिसके चलते स्टेशन पर सिग्नल फेल ईयर की समस्या आ गई है और प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर 8 तक का यातायात बाधित हो गया है. रेल अधिकारियों के मुताबिक, इसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है.
इसके अलावा दिल्ली सरकार के तमाम दावों के बावजूद सेंट्रल दिल्ली के मिंटो ब्रिज रेलवे अंडरपास के नीचे पानी भर गया है. एहतियातन, यहां पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया है. ऐसा तब हुआ है जबकि दिल्ली सरकार ने यहां कैमरे, अलार्म, और मोटर आदि के इंतजाम किए हुए हैं.
दिल्ली में भारी बारिश से मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव, यातायात बंद
बता दें कि महज 3 घंटे के अंतराल में यानी सुबह 2:30 बजे से लेकर सुबह 5:30 बजे तक दिल्ली की सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी पर 73.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह क्रम अगले कुछ घंटे और जारी रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर में 3 घंटे में रिकॉर्ड बारिश, कहीं जलभराव तो कहीं जाम से परेशानी
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में देर रात से बारिश की शुरुआत हुई थी, जिसमें शुक्रवार रात 11:30 बजे से लेकर शनिवार रात 2:30 बजे तक सफदरजंग पर 4.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई तो वही पालम इलाके में यह आंकड़ा 4.4 मिली मीटर का था. सुबह 2:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक पालम में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.