नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में सोमवार को बारिश की वजह से सेक्टर 64 ए-118 में नवनिर्मित बिल्डिंग पर लगी शटरिंग अचानक नीचे गिर गई. इस हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए हैं, वहीं पड़ोस के दो मकान और एक कार क्षतिग्रस्त हुई है. शटरिंग गिर जाने से यातायात भी बाधित हो गया. सूचना मिलने पर थाना फेस 3 पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल हुए दो व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और पुलिस ने रास्ता खुलवा दिया है.
कई सेक्टरों में बिजली व्यवस्था हुई बाधित: सोमवार को नोएडा एनसीआर में अंधेरा छा गया. ठंडी-ठंडी हवाओं के साथ तेज बारिश ने तापमान को खासा गिरा दिया है. नोएडा में भी सुबह से बादल छाए है. मौसम में ठंडक बनी हुई है, लेकिन बारिश होने से कई स्थानों पर जलभराव की समस्या हुई, और 20 सेक्टरों में बिजली सप्लाई भी बाधित हुई थी. जिसे ठीक किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Noida Traffic Advisory: तीन दिन बंद रहेगा एलिवेटेड रोड, जानिए समय और वैकल्पिक मार्ग
चार-पांच दिनों तक तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा: मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण से नोएडा और आसपास के इलाकों में बादल और बूंदाबांदी का यह दौर बना रहेगा. इसके चलते अगले चार-पांच दिनों के बीच तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा. फिलहाल गर्मी से एक हफ्ते तक तो राहत रहेगी. अगले सप्ताह से नोएडा में गर्मी का प्रकोप बढ़ने का अनुमान है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को वर्षा के कारण नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 123 और ग्रेटर नोएडा का 132 दर्ज किया गया. यह वायु प्रदूषण की मध्यम श्रेणी है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम मिजाज बदला, जानें आईएमडी का ताजा अपडेट