नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में रविवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया. यह शोभायात्रा सेक्टर-45 स्थित काशीराम कॉलोनी से पुलिस की मौजूदगी में निकाली गई, जो पूरे शहर का चक्कर लगा कर नोएडा स्टेडियम में खत्म हुई. बताया जा रहा है कि इस शोभायात्रा में बुलडोजर सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा.
पुलिस की मौजूदगी में यातायत के नियमों को दरकिनार करते हुए वाहनों पर सवार होकर हाथों में भगवा ध्वज लहराते हुए जय श्रीराम के जयकारों के साथ बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा की शुरुआत की. इस शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हाथों में तलवार लेकर चल रहे थे. कार्यकर्ता डीजे की धुन पर भी नाचते नजर आए. इस दौरान कुछ कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए. दस किलोमीटर तक की शोभायात्रा के लिए एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. इसमें 200 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी. ड्रोन कैमरे से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. यातायात नियमों और कानून की खुलेआम पुलिस के सामने धज्जियां उड़ाई गई, पर कोई रोकने ठोकने वाला नहीं था. आखिर 10 किलोमीटर का सफर पूरा कर नोएडा के स्टेडियम में भंडारे के साथ ही शोभायात्रा की समाप्त हुई.
ये भी पढ़ें : Karnataka Election 2023: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर हुआ मंथन
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह सेवा प्रमुख उमा नंदन कौशिक ने बताया कि भगवान शिव के रूद्र अवतार हनुमान के जन्मोत्सव के उपलक्ष में शोभायात्रा आयोजित की गई थी. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह सेवा प्रमुख जिसमें विश्व हिन्दू परिषद - बजरंग दल के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए और राम दरबार, हनुमान और कलश की झांकियों के साथ शहर में शोभा यात्रा निकाली औऱ अपनी शक्ति और एकता का प्रदर्शन किया. इस शोभा यात्रा में अपेक्षाकृत काफी बड़ी संख्या में बजंरग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के अलावा कई अन्य संगठन के लोग भी मौजूद रहे. शोभायात्रा का समापन सेक्टर 21a स्थित नोएडा स्टेडियम के पर हुआ .