शनिवार को शिवसैनिक पाकिस्तान उच्चायोग पर कूच करने की कोशिश कर रहे थे. चाणक्यपुरी थाना के पास दिल्ली पुलिस ने शिवसैनिकों को बैरिरकेड लगा कर रोक लिया. शिव सैनिकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान हाय हाय के नारे लगाए. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान के झंडे को फूंका. वहीं प्रदर्शकारियों ने भारत सरकार से 40 जवानों के बदले में पाकिस्तान के 40 हज़ार जवानों के सिर लाने की मांग की.
'पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए'
प्रदर्शन कर रहे दिल्ली शिवसेना के कार्यकारी राज्य प्रमुख संदीप चौधरी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी भाषा में सबक सिखाया जाया. पाकिस्तान के लोग प्रेम की भाषा नहीं समझते हैं. गोली की भाषा समझानी होगी.
'ख़ामोश क्यों है सरकार ?'
चौधरी ने कहा कि सरकार को घटना के बाद चुप नहीं बैठना चाहिए, वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा जाए. उन्होंने कहा कि ये नहीं समझ आता है कि केंद्र सरकार निर्दोष जवानों के शहीद होने के बाद भी हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी है. सरकार को हमारे 40 जवान के बदले में पाकिस्तान के 40 हज़ार जवानों का सर काट के लेना होगा.