ETV Bharat / state

शारदा सिन्हा का धूम मचा रहा 'छठ के बरतिया' गीत.. एक ही दिन में मिले लाखों व्यूज

बिहार में छठ महापर्व की तैयारी (Preparation For Chhath Mahaparv In Bihar) जोर-शोर से की जा रही है. और इस पावन मौके पर जब भी छठ के गीतों की बात होती है तो सबसे पहले शारदा सिन्हा के गाए छठ गीत की याद आती है. इस बार भी छठ महापर्व पर शारदा सिन्हा का नया छठ गीत छठ व्रतियों और आम लोगों को सुनने को मिलेगा. ये गीत काफी बेहतरीन है. जो लोगों को खूब भा रहा है.

शारदा सिन्हा का धूम मचा रहा
शारदा सिन्हा का धूम मचा रहा
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/पटना: लोकआस्था का महापर्व छठ (Chhath Festival Of Folk Faith) में कुछ ही दिन बचा है. 28 अक्टूबर के दिन नहाय खाय से इस महापर्व की शुरुआत (Chhath Mahaaparv 2022) हो रही है. इसको लेकर बिहार में सरकार से लेकर आम लोग जुटे हैं. इसके साथ ही लोगों के कानों में छठ के गीत भी गूंजने लगे हैं. सबसे बड़ी बात है कि जब भी छठ के गीतों (Sharda Sinha Chhath Song) की बात होती है तो सबसे पहले शारदा सिन्हा के गाए छठ गीत को लोग खूब सुनना पसंद करते हैं. आज भी शारदा सिन्हा के गीतों को लोग बड़े चाव से सुनते हैं. इस साल भी शारदा सिन्हा का छठ पर नया गीत छठ वर्ती और आम लोगों को सुनने को मिलेगा. जिसका बेसब्री से सभी इंतजार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- ये स्वाभिमानी महिलाएं... जब थक गईं तो चंदा इकट्ठा कर खरीदी जमीन, अब गांव में ही करेंगी छठ पूजा

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

शारदा सिन्हा का नया छठ गीत : लोक गायिका शारदा सिन्हा का ये गाना यूट्यूब पर रिलीज (Sharda Sinha New Chhath Song Release) किया गया है. इस गाने को आप धुन डिवोशनल चैनल पर जाकर सुन सकते हैं. जिसे बीते गुरुवार को ही रिलीज किया गया है. छठ के इस बेहतरीन गीत को शारदा सिन्हा ने अपने मधुर आवाज में गाया है और उन्होंने खुद ही गाने को कंपोज भी किया है. गाने के बोल हृदय नारायण झा ने लिखा है जबकि म्यूजिक प्रोड्यूसर आदित्य देव हैं. वहीं रंजय बावला ने वोकल रिकॉर्ड किया है.

शारदा सिन्हा के गाए छठ गीत होते हैं लोकप्रिय : छठ महापर्व के इस नए गीत के बारे में शारदा सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर जानकारी दी. उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर गाने को जारी होने से पहले पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर शेयर करने के साथ ही शारदा सिन्हा ने लिखा- 'अपनी आवाज में फिर इस बार छठी मईया को अर्घ्य देने एक गीत ले कर आई हूं. गाने से जुड़ी टीम को टैग करते हुए लिखा है- 'आप सब अपना आशीर्वाद जरूर देंगे इन बच्चों को. युवा पीढ़ी प्रेरित हो. संस्कृति सदा दिप्तमान हो. जय छठी मईया.'

नई दिल्ली/पटना: लोकआस्था का महापर्व छठ (Chhath Festival Of Folk Faith) में कुछ ही दिन बचा है. 28 अक्टूबर के दिन नहाय खाय से इस महापर्व की शुरुआत (Chhath Mahaaparv 2022) हो रही है. इसको लेकर बिहार में सरकार से लेकर आम लोग जुटे हैं. इसके साथ ही लोगों के कानों में छठ के गीत भी गूंजने लगे हैं. सबसे बड़ी बात है कि जब भी छठ के गीतों (Sharda Sinha Chhath Song) की बात होती है तो सबसे पहले शारदा सिन्हा के गाए छठ गीत को लोग खूब सुनना पसंद करते हैं. आज भी शारदा सिन्हा के गीतों को लोग बड़े चाव से सुनते हैं. इस साल भी शारदा सिन्हा का छठ पर नया गीत छठ वर्ती और आम लोगों को सुनने को मिलेगा. जिसका बेसब्री से सभी इंतजार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- ये स्वाभिमानी महिलाएं... जब थक गईं तो चंदा इकट्ठा कर खरीदी जमीन, अब गांव में ही करेंगी छठ पूजा

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

शारदा सिन्हा का नया छठ गीत : लोक गायिका शारदा सिन्हा का ये गाना यूट्यूब पर रिलीज (Sharda Sinha New Chhath Song Release) किया गया है. इस गाने को आप धुन डिवोशनल चैनल पर जाकर सुन सकते हैं. जिसे बीते गुरुवार को ही रिलीज किया गया है. छठ के इस बेहतरीन गीत को शारदा सिन्हा ने अपने मधुर आवाज में गाया है और उन्होंने खुद ही गाने को कंपोज भी किया है. गाने के बोल हृदय नारायण झा ने लिखा है जबकि म्यूजिक प्रोड्यूसर आदित्य देव हैं. वहीं रंजय बावला ने वोकल रिकॉर्ड किया है.

शारदा सिन्हा के गाए छठ गीत होते हैं लोकप्रिय : छठ महापर्व के इस नए गीत के बारे में शारदा सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर जानकारी दी. उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर गाने को जारी होने से पहले पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर शेयर करने के साथ ही शारदा सिन्हा ने लिखा- 'अपनी आवाज में फिर इस बार छठी मईया को अर्घ्य देने एक गीत ले कर आई हूं. गाने से जुड़ी टीम को टैग करते हुए लिखा है- 'आप सब अपना आशीर्वाद जरूर देंगे इन बच्चों को. युवा पीढ़ी प्रेरित हो. संस्कृति सदा दिप्तमान हो. जय छठी मईया.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.