ETV Bharat / state

सोशल मीडिया के जरिए हो रहा सेक्सटॉर्शन, एक्सपर्ट से जानिए बचाव के तरीके - दिल्ली में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग

साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस तमाम उपाय करती है, लेकिन साइबर अपराधी हर बार नए-नए तरीकों से लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अब आरोपियों ने ठगी के लिए सेक्सटॉर्शन का रास्ता अपना लिया है. जिसके तहत वे पीड़त की फोटो का इस्तेमाल करके फर्जी अश्लील वीडियो बनाते हैं और फिर इस वीडियो के माध्यम से पीड़ित को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठते हैं.

Sextortion is happening through social media by cyber criminal in delhi
सोशल मीडिया के जरिये हो रहा सेक्सटॉर्शन
author img

By

Published : May 15, 2021, 9:44 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में पुलिस जहां एक तरफ लोगों को ठगी से बचाने के लिए साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करती है तो वहीं दूसरी तरफ साइबर ठग नए-नए तरीके ढूंढ कर लोगों को शिकार बनाते हैं. बीते कुछ दिनों में सेक्सटॉर्शन के मामले सामने आए थे, जिसे लेकर कुछ गैंग को साइबर सेल ने पकड़ा भी था. लेकिन अब ऐसे ही एक मामले में पीड़ित से यूट्यूब का अधिकारी बनकर वीडियो डालने के नाम पर ठगी की गई है. पीड़ित की शिकायत पर इस बाबत स्पेशल सेल में मामला दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया के जरिये हो रहा सेक्सटॉर्शन

फेसबुक में हुई अनजान लड़की से दोस्ती बनी जी का जंजाल

जानकारी के अनुसार अमर कॉलोनी में रहने वाले एक युवक की फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती हुई. इसके बाद दोनों के बीच चैटिंग होने लगी. कुछ ही दिन बाद युवती ने उसे व्हाट्सएप पर एक वीडियो भेजा. जिस वीडियो में युवक को अश्लील हरकत करते हुए दिखाया गया. पीड़ित का दावा है कि यह वीडियो छेड़छाड़ से उसकी फोटो का इस्तेमाल कर तैयार की गई थी. जिसके जरिए उसे ब्लैकमेल कर कई बार पैसे ऐंठे गए.

पीड़ित ने बताया कि इस वीडियो को लेकर आरोपी लड़की का कॉल आया. जिसमें उसने कहा कि अगर वह उसे रुपए नहीं देगा तो वह इस वीडियो को वायरल कर देगी. शुरुआत में उसने पहले 2 हजार रुपये मांगे, जो पीड़ित युवक ने उसे दे दिए. इसके बाद जब उसने दोबारा रुपए की मांग की तो युवक ने इंकार कर दिया और मामले की शिकायत पुलिस से करने की चेतावनी दी.

यूट्यूब अधिकारी बनकर ठगे 50 हजार रुपये

अगले दिन पीड़ित युवक को एक औऱ कॉल आया, कॉल करने वाले ने खुद को यूट्यूब का अधिकारी बताया और कहा कि उसके पास एक अश्लील वीडियो अपलोड करने के लिए आया है, जिसमें पीड़ित का चेहरा साफ दिख रहा है. यह सुनकर पीड़ित युवक डर गया. जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने वीडियो को अपलोड नहीं करने की एवज में पीड़ित से 50 हजार रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए.

धमकियों से परेशान होकर दर्ज कराई शिकायत

इसके बाद भी ठग का मन नहीं भरा और उसने एक बार फिर 40 हजार रुपये की मांग की. लेकिन इस बार पीड़ित ने रुपए देने से इनकार कर दिया. जिसके चलते आरोपी ठग और युवती ने पीड़ित की शिकायत करने की धमकी दी. साथ ही उसकी वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर उसे बदनाम करने की डर दिखाया. लेकिन बार-बार की धमकियों से परेशान होकर आखिरकार पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई.

जानिए कैसे जालसाज करते हैं वारदात

साइबर एक्सपर्ट मोहित यादव का कहना है कि कई ऐसे गैंग है, जो सेक्सटॉर्शन के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं. ऐसे गैंग विभिन्न सोशल मीडिया एवं डेटिंग ऐप के जरिये लोगों को शिकार बनाते हैं. इस गैंग के लोग महिला बनकर फेसबुक पर दोस्ती करते हैं और इसके बाद चैटिंग के दौरान उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर अश्लील वीडियो तैयार करते हैं.

कई बार ऐसे गैंग में महिलाएं भी शामिल होती हैं जो शिकार को फंसाकर वीडियो तैयार करने का काम करती है. इस वीडियो को उनके परिवार एवं रिश्तेदारों को भेजने के नाम पर उनसे जबरन उगाही की जाती है. ऐसे कई मामले बीते दिनों सामने आए थे और इसे लेकर मेवात में दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन भी लिया था. वहां से कई ऐसे गैंग दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़े थे. लेकिन इसके बावजूद इस तरह की ठगी चल रही है. इसके लिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.



जानिए साइबर एक्सपर्ट की सलाह

  • फेसबुक सहित विभिन्न सोशल मीडिया पर किसी भी अंजान शख्स से दोस्ती ना करें.
  • अपनी फेसबुक प्रोफाइल को हमेशा लॉक करके रखें ताकि आपकी तस्वीर अनजान लोग ना देख सकें.
  • किसी भी अंजान शख्स से फेसबुक पर दोस्ती करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरीके से छानबीन कर लें.
  • किसी अंजान या सोशल मीडिया से बने नए दोस्त के साथ वीडियो कालिंग न करें.
  • अंजान लोगों द्वारा भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.
  • यूट्यूब का कोई भी अधिकारी वीडियो डालने से पहले किसी को कॉल नहीं करता है.
  • वीडियो अपलोड के नाम पर अगर आपको कोई धमकी दे रहा है तो तुरंत इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से करें.
  • किसी भी शख्स को धमकी देने पर रुपए ना दें क्योंकि इसके बाद भी वह आपसे रुपए तब तक मांगता रहेगा, जब तक आप रुपये देना बंद नहीं कर देते.

नई दिल्ली: देशभर में पुलिस जहां एक तरफ लोगों को ठगी से बचाने के लिए साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करती है तो वहीं दूसरी तरफ साइबर ठग नए-नए तरीके ढूंढ कर लोगों को शिकार बनाते हैं. बीते कुछ दिनों में सेक्सटॉर्शन के मामले सामने आए थे, जिसे लेकर कुछ गैंग को साइबर सेल ने पकड़ा भी था. लेकिन अब ऐसे ही एक मामले में पीड़ित से यूट्यूब का अधिकारी बनकर वीडियो डालने के नाम पर ठगी की गई है. पीड़ित की शिकायत पर इस बाबत स्पेशल सेल में मामला दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया के जरिये हो रहा सेक्सटॉर्शन

फेसबुक में हुई अनजान लड़की से दोस्ती बनी जी का जंजाल

जानकारी के अनुसार अमर कॉलोनी में रहने वाले एक युवक की फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती हुई. इसके बाद दोनों के बीच चैटिंग होने लगी. कुछ ही दिन बाद युवती ने उसे व्हाट्सएप पर एक वीडियो भेजा. जिस वीडियो में युवक को अश्लील हरकत करते हुए दिखाया गया. पीड़ित का दावा है कि यह वीडियो छेड़छाड़ से उसकी फोटो का इस्तेमाल कर तैयार की गई थी. जिसके जरिए उसे ब्लैकमेल कर कई बार पैसे ऐंठे गए.

पीड़ित ने बताया कि इस वीडियो को लेकर आरोपी लड़की का कॉल आया. जिसमें उसने कहा कि अगर वह उसे रुपए नहीं देगा तो वह इस वीडियो को वायरल कर देगी. शुरुआत में उसने पहले 2 हजार रुपये मांगे, जो पीड़ित युवक ने उसे दे दिए. इसके बाद जब उसने दोबारा रुपए की मांग की तो युवक ने इंकार कर दिया और मामले की शिकायत पुलिस से करने की चेतावनी दी.

यूट्यूब अधिकारी बनकर ठगे 50 हजार रुपये

अगले दिन पीड़ित युवक को एक औऱ कॉल आया, कॉल करने वाले ने खुद को यूट्यूब का अधिकारी बताया और कहा कि उसके पास एक अश्लील वीडियो अपलोड करने के लिए आया है, जिसमें पीड़ित का चेहरा साफ दिख रहा है. यह सुनकर पीड़ित युवक डर गया. जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने वीडियो को अपलोड नहीं करने की एवज में पीड़ित से 50 हजार रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए.

धमकियों से परेशान होकर दर्ज कराई शिकायत

इसके बाद भी ठग का मन नहीं भरा और उसने एक बार फिर 40 हजार रुपये की मांग की. लेकिन इस बार पीड़ित ने रुपए देने से इनकार कर दिया. जिसके चलते आरोपी ठग और युवती ने पीड़ित की शिकायत करने की धमकी दी. साथ ही उसकी वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर उसे बदनाम करने की डर दिखाया. लेकिन बार-बार की धमकियों से परेशान होकर आखिरकार पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई.

जानिए कैसे जालसाज करते हैं वारदात

साइबर एक्सपर्ट मोहित यादव का कहना है कि कई ऐसे गैंग है, जो सेक्सटॉर्शन के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं. ऐसे गैंग विभिन्न सोशल मीडिया एवं डेटिंग ऐप के जरिये लोगों को शिकार बनाते हैं. इस गैंग के लोग महिला बनकर फेसबुक पर दोस्ती करते हैं और इसके बाद चैटिंग के दौरान उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर अश्लील वीडियो तैयार करते हैं.

कई बार ऐसे गैंग में महिलाएं भी शामिल होती हैं जो शिकार को फंसाकर वीडियो तैयार करने का काम करती है. इस वीडियो को उनके परिवार एवं रिश्तेदारों को भेजने के नाम पर उनसे जबरन उगाही की जाती है. ऐसे कई मामले बीते दिनों सामने आए थे और इसे लेकर मेवात में दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन भी लिया था. वहां से कई ऐसे गैंग दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़े थे. लेकिन इसके बावजूद इस तरह की ठगी चल रही है. इसके लिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.



जानिए साइबर एक्सपर्ट की सलाह

  • फेसबुक सहित विभिन्न सोशल मीडिया पर किसी भी अंजान शख्स से दोस्ती ना करें.
  • अपनी फेसबुक प्रोफाइल को हमेशा लॉक करके रखें ताकि आपकी तस्वीर अनजान लोग ना देख सकें.
  • किसी भी अंजान शख्स से फेसबुक पर दोस्ती करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरीके से छानबीन कर लें.
  • किसी अंजान या सोशल मीडिया से बने नए दोस्त के साथ वीडियो कालिंग न करें.
  • अंजान लोगों द्वारा भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.
  • यूट्यूब का कोई भी अधिकारी वीडियो डालने से पहले किसी को कॉल नहीं करता है.
  • वीडियो अपलोड के नाम पर अगर आपको कोई धमकी दे रहा है तो तुरंत इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से करें.
  • किसी भी शख्स को धमकी देने पर रुपए ना दें क्योंकि इसके बाद भी वह आपसे रुपए तब तक मांगता रहेगा, जब तक आप रुपये देना बंद नहीं कर देते.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.