ETV Bharat / state

दिल्ली: 7 माह के मासूम को खतरनाक बीमारी, इंजेक्शन के लिए चाहिए 17.5 करोड़ - दिल्ली की ताजा खबरें

सात माह की जायशा स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (एसएमए) टाइप 1 नाम की एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है. इलाज के लिए ZOLGENSMA इंजेक्शन की जरूरत है, जिसकी कीमत 17.5 करोड़ रुपए है.

दिल्ली: 7 माह के मासूम को खतरनाक बीमारी
दिल्ली: 7 माह के मासूम को खतरनाक बीमारी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2023, 8:08 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में सात माह की बच्ची एक खतरनाक बीमारी से ग्रसित है. बताया जा रहा कि बच्ची को स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (SMA type - 1) नामक बीमारी हुआ है. परिजन इलाज कराने में असमर्थ है, क्योंकि बच्ची को जो इंजेक्शन लगना है उसकी कीमत 17.5 करोड़ रुपए है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को पीड़ित बच्ची के इलाज के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की. डॉक्टर ने बताया कि यदि बच्ची को समय से इंजेक्शन नहीं लगा तो वह जिंदा नहीं रहेगी. वहीं, AAP सांसद ने दुनिया भर के लोगों से आर्थिक मदद की अपील की.

दरअसल, मॉडल टाउन दिल्ली के रहने वाले पवनजोत भसीन और आश्मीन की सात माह की बेटी जायशा कौर SMA type - 1 नामक जेनिटिक बीमारी से ग्रसित है, जिससे बच्ची के हाथ पैर व गर्दन काम नहीं करते हैं. बच्ची का सर गंगा राम अस्पताल के जेनेटिक डिपार्टमेंट में करीब डेढ़ माह से इलाज चल रहा है. पिता पवनजोत भसीन ने बताया कि बीती 18 अगस्त को बच्ची की जांच हुई तो SMA type - 1 बीमारी का पता चला. डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के हाथ पैर में जान नहीं है, जिसकी वजह से वह काम नहीं कर रहे हैं.

ZOLGENSMA नामक इंजेक्शन लगाकर उसकी जान बचाई जा सकती है. यदि यह इंजेक्शन जल्द नहीं लगा तो उसकी जान बचाना मुश्किल होगा. इसके एक इंजेक्शन की कीमत 17.5 करोड़ रुपए है. परिजनों का कहना है कि उन्होंने हर प्रयास कर लिए लेकिन इतने रुपए एकत्र नहीं कर सकें. ऐसे में अब उन्हें लोगों से मदद का सहारा है. इसी कड़ी में परिजनों ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह से मुलाकात की और मदद की गुहार लगाई.

सबके सहयोग से ही बच सकती है जान: राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को बच्ची के परिजनों को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद देने को कहा, उन्होंने देश दुनिया के अन्य लोगों से भी आर्थिक मदद करने की अपील की. मौके पर मौजूद बच्ची के परिजनों ने भी लोगों से अपनी बेटी की जान बचाने के लिए थोड़ी-थोड़ी मदद करने की अपील की.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली के RML अस्पताल में ट्रांसजेंडर्स के लिए शुरू हुई ओपीडी सेवा
  2. दिल्ली में स्पेशल क्लीनिकों ने बढ़ाई स्वास्थ्य सुविधाएं, अब पुरुष क्लीनिक खोलने की जरूरत!

नई दिल्ली: दिल्ली में सात माह की बच्ची एक खतरनाक बीमारी से ग्रसित है. बताया जा रहा कि बच्ची को स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (SMA type - 1) नामक बीमारी हुआ है. परिजन इलाज कराने में असमर्थ है, क्योंकि बच्ची को जो इंजेक्शन लगना है उसकी कीमत 17.5 करोड़ रुपए है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को पीड़ित बच्ची के इलाज के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की. डॉक्टर ने बताया कि यदि बच्ची को समय से इंजेक्शन नहीं लगा तो वह जिंदा नहीं रहेगी. वहीं, AAP सांसद ने दुनिया भर के लोगों से आर्थिक मदद की अपील की.

दरअसल, मॉडल टाउन दिल्ली के रहने वाले पवनजोत भसीन और आश्मीन की सात माह की बेटी जायशा कौर SMA type - 1 नामक जेनिटिक बीमारी से ग्रसित है, जिससे बच्ची के हाथ पैर व गर्दन काम नहीं करते हैं. बच्ची का सर गंगा राम अस्पताल के जेनेटिक डिपार्टमेंट में करीब डेढ़ माह से इलाज चल रहा है. पिता पवनजोत भसीन ने बताया कि बीती 18 अगस्त को बच्ची की जांच हुई तो SMA type - 1 बीमारी का पता चला. डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के हाथ पैर में जान नहीं है, जिसकी वजह से वह काम नहीं कर रहे हैं.

ZOLGENSMA नामक इंजेक्शन लगाकर उसकी जान बचाई जा सकती है. यदि यह इंजेक्शन जल्द नहीं लगा तो उसकी जान बचाना मुश्किल होगा. इसके एक इंजेक्शन की कीमत 17.5 करोड़ रुपए है. परिजनों का कहना है कि उन्होंने हर प्रयास कर लिए लेकिन इतने रुपए एकत्र नहीं कर सकें. ऐसे में अब उन्हें लोगों से मदद का सहारा है. इसी कड़ी में परिजनों ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह से मुलाकात की और मदद की गुहार लगाई.

सबके सहयोग से ही बच सकती है जान: राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को बच्ची के परिजनों को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद देने को कहा, उन्होंने देश दुनिया के अन्य लोगों से भी आर्थिक मदद करने की अपील की. मौके पर मौजूद बच्ची के परिजनों ने भी लोगों से अपनी बेटी की जान बचाने के लिए थोड़ी-थोड़ी मदद करने की अपील की.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली के RML अस्पताल में ट्रांसजेंडर्स के लिए शुरू हुई ओपीडी सेवा
  2. दिल्ली में स्पेशल क्लीनिकों ने बढ़ाई स्वास्थ्य सुविधाएं, अब पुरुष क्लीनिक खोलने की जरूरत!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.