नई दिल्ली : दिल्ली के सरकारी स्कूलों के सेवा मुक्त पीजीटी गेस्ट टीचरों के लिए राहत की खबर है. सरकारी स्कूलों में खाली पड़े टीजीटी पदों पर उन्हें नियुक्ति दी जाएगी.दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया कि यह नियुक्ति शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 और 21-22 के दौरान सेवा मुक्त हुए पीजीटी शिक्षकों को दी जाएगी.
दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है पीजीटी शिक्षक जो पोस्ट फिक्सेशन या परमानेंट शिक्षकों की नियुक्ति के कारण सेवा मुक्त हो गए हैं. वह टीजीटी शिक्षकों के खाली पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसमें नियुक्ति फिलहाल टीजीटी संस्कृत, हिंदी, सोशल साइंस के लिए है. लेकिन शिक्षक को सीटीईटी पास होना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें : विनय कुमार सक्सेना होंगे दिल्ली के नए उपराज्यपाल, अनिल बैजल की लेंगे जगह
वहीं इस पूरे मामले को लेकर ऑल इंडिया गेस्ट टीचर एसोसिएशन के महासचिव शोएब राणा ने कहा कि पीजीटी शिक्षकों को टीजीटी पद पर नियुक्ति की मांग काफी समय से की जा रही थी. उन्होंने कहा कि इसमें पीजीटी उर्दू को टीजीटी उर्दू में समायोजित नहीं किया जा रहा है जबकि इन शिक्षकों को भी समायोजित करने की मांग पिछले काफी समय से चल रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप