ETV Bharat / state

नोएडा में केरल के राज्यपाल के सुरक्षा में चूक, काफिले में घुसी कार, दो गिरफ्तार - नोएडा में केरल के राज्यपाल के सुरक्षा में चूक

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा को बाधित करने और ट्रैफिक पुलिस की कार को टक्कर मारने के मामले में दो आरोपियों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी नशे की हालत में गिरफ्तार हुए हैं.

नोएडा में केरल के राज्यपाल के सुरक्षा में चूक
नोएडा में केरल के राज्यपाल के सुरक्षा में चूक
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 10:04 PM IST

नोएडा में केरल के राज्यपाल के सुरक्षा में चूक

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा में चूक हो गई. एक काली स्कॉर्पियो कथित तौर पर राज्यपाल के काफिले में घुस गई और काफिले में चल रही कार से टकरा गई. राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को संदेह हुआ, तो थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते दो अरोपियों को पकड़ा है. बताया जा रहा है दोनों आरोपी नशे की हालत में गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने फिलहाल स्कार्पियों को भी सीज कर लिया है.

एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसाइटी में केरल की राज्यपाल का एक निजी कार्यक्रम था. कार्यक्रम के बाद जब राज्यपाल को पुलिस स्कॉट कर दिल्ली बॉर्डर के लिए ले जा रही थी. उसी दौरान सेक्टर 76 क्षेत्र में स्कार्पियो में सवार चालक तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए वीआईपी फ्लीट में घुस गया.

राज्यपाल सुरक्षित: एडिशनल डीसीपी ने कहा कि आरोपियों को हाथ से इशारा कर वीआईपी फ्लीट से दूर रहने के लिए भी कहा गया था. लेकिन स्कॉर्पियो चला रहे गौरव सोलंकी और उनके साथी ने आगे चल रही ट्रैफिक पुलिस की कार में टक्कर मार दी. इस दौरान राजपाल की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने दोनों आरोपियों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी गौरव सोलंकी और उसके साथी मोनू को पुलिस ने राज्यपाल की सुरक्षा को बाधित करने के आरोप में पकड़ा है. वहीं, राज्यपाल सकुशल दिल्ली के लिए रवाना हो गए. हालांकि इस तरह राज्यपाल के काफिले में किसी अज्ञात वाहन के घुसने से नोएडा पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Noida Authority FD Fraud: प्राधिकरण के वित्त विभाग के अधिकारी पर सोमवार को गिर सकती है गाज

ये भी पढ़ें: दिल्ली के नांगलोई में ताजिया जुलूस के दौरान हंगामा, पुलिस पर जमकर हुआ पथराव

नोएडा में केरल के राज्यपाल के सुरक्षा में चूक

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा में चूक हो गई. एक काली स्कॉर्पियो कथित तौर पर राज्यपाल के काफिले में घुस गई और काफिले में चल रही कार से टकरा गई. राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को संदेह हुआ, तो थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते दो अरोपियों को पकड़ा है. बताया जा रहा है दोनों आरोपी नशे की हालत में गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने फिलहाल स्कार्पियों को भी सीज कर लिया है.

एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसाइटी में केरल की राज्यपाल का एक निजी कार्यक्रम था. कार्यक्रम के बाद जब राज्यपाल को पुलिस स्कॉट कर दिल्ली बॉर्डर के लिए ले जा रही थी. उसी दौरान सेक्टर 76 क्षेत्र में स्कार्पियो में सवार चालक तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए वीआईपी फ्लीट में घुस गया.

राज्यपाल सुरक्षित: एडिशनल डीसीपी ने कहा कि आरोपियों को हाथ से इशारा कर वीआईपी फ्लीट से दूर रहने के लिए भी कहा गया था. लेकिन स्कॉर्पियो चला रहे गौरव सोलंकी और उनके साथी ने आगे चल रही ट्रैफिक पुलिस की कार में टक्कर मार दी. इस दौरान राजपाल की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने दोनों आरोपियों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी गौरव सोलंकी और उसके साथी मोनू को पुलिस ने राज्यपाल की सुरक्षा को बाधित करने के आरोप में पकड़ा है. वहीं, राज्यपाल सकुशल दिल्ली के लिए रवाना हो गए. हालांकि इस तरह राज्यपाल के काफिले में किसी अज्ञात वाहन के घुसने से नोएडा पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Noida Authority FD Fraud: प्राधिकरण के वित्त विभाग के अधिकारी पर सोमवार को गिर सकती है गाज

ये भी पढ़ें: दिल्ली के नांगलोई में ताजिया जुलूस के दौरान हंगामा, पुलिस पर जमकर हुआ पथराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.