नई दिल्ली: केंद्र सरकार के द्वारा लोकसभा में पास हुए सिटीजन अमेंडमेंट बिल के खिलाफ लोगों का विरोध लगातार जारी है. वहीं सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ताओं ने जंतर मंतर पर सिटिजन अमेंडमेंट बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया और बिल की कॉपी को भी जलाया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
'सरकार कर रही है टू नेशन थ्योरी को दोबारा लागू'
वहीं प्रदर्शन कर रहे सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरफुद्दीन अहमद ने कहा कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल के जरिए सरकार संविधान को नकार रही है. उन्होंने कहा कि संविधान को बनाने में काफी मेहनत लगी उसमें सभी जाति धर्म समुदाय के लोगों को बराबर का अधिकार दिया गया. साथ ही कहा कि सरकार टू नेशन थ्योरी को दोबारा लागू करने का प्रयास कर रही है. मौजूदा सरकार को जब दोबारा सत्ता मिल गई है तो वह टू नेशन थ्योरी को लागू करना चाह रहे हैं.
'संविधान को बचाना है'
अहमद ने कहा कि एसडीपीआई देशभर के विभिन्न हिस्सों में इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. और वह सरकार के इस अमेंडमेंट के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि संविधान को बचाना है और संविधान को बचाने के लिए वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है. साथ ही कहा कि इस मामले को लेकर सदन के अंदर विपक्षी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रही है.
'जारी रहेगा प्रदर्शन'
उन्होंने कहा कि अगर बिल राज्यसभा में पास हो जाता है तो संविधान के खिलाफ नहीं जाएंगे. लेकिन एसडीपीआई इसका लगातार विरोध प्रदर्शन करती रहेगी क्योंकि इस देश के संविधान को बचाना हमारी जिम्मेदारी है.