नई दिल्ली: दिल्ली में करीब डेढ़ साल बाद चरणबद्ध तरीके से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए आज से स्कूल खुल गए हैं. वहीं रात से ही दिल्ली में मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के बावजूद भी बड़ी संख्या में छात्र पहले दिन स्कूल पहुंचे और छात्रों में उत्साह स्कूल आने को लेकर देखते ही बन रहा है.
इतने लंबे अंतराल के बाद स्कूल आने को लेकर ईटीवी भारत ने कौटिल्य राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय में बच्चों से बात की. जहां पर बच्चों ने कहा कि कोविड- 19 नियमों का पालन करते हुए पढ़ाई भी जरूरी है.
वहीं कौटिल्य राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. सीएस वर्मा ने कहा कि पहले दिन बारिश के बावजूद 300 से अधिक छात्र स्कूल आए हैं. उन्होंने कहा कि यह संख्या दिखाती है कि बच्चे स्कूल आने को लेकर कितने उत्साहित हैं.
इस दौरान उन्होंने बताया कि छात्रों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए क्लास रूम में बैठाया जा रहा है. एक क्लास में 10 से 12 बच्चे बिठाए गए हैं. साथ ही कहा कि सरकार के द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्कूल में एक क्वारंटाइन रूम भी बनाया गया है.