नई दिल्ली: ED और मोदी सरकार पर बुधवार को आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर निशाना साधा. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर ईडी बदले की भावना से आप नेताओं पर कार्रवाई कर रही है. दरअसल, बुधवार को आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के सहयोगी और करीबी नेताओं पर ईडी ने शराब घोटाला में छापेमारी की.
ईडी ने सर्वेश मिश्रा, अजीत त्यागी सहित अन्य के घर पर छापा मारा. ईडी की इस कार्रवाई को सौरभ भारद्वाज ने बदले की भावना और बदला लेने की साजिश बताई है. उन्होंने कहा कि शराब घोटाले में जब हमारे सांसद संजय सिंह का नाम चार्जशीट में डाल दिया तो. सिंह ने ईडी पर केस ठोका, बाद में ईडी ने माफी मांगी.
सिंह का नाम जानबूझकर डाला गयाः सौरभ ने कहा कि ईडी ने आप सांसद संजय सिंह का नाम जानबूझकर चार्जशीट में डाला.फिर गलत नाम डालने पर ईडी ने कोर्ट ने गलती से नाम डालने पर सिंह से माफी मांगी. यह सबको पता है कि संजय सिंह का नाम क्यों डाला गया. क्योंकि वह लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी अडानी के महा घोटाले को देश के सामने उजागर करने लगे. क्या संजय सिंह का नाम चार्जशीट में होगा, इसकी जानकारी भाजपा वाले को हो जाती थी. इनके प्रवक्ता, सांसद लगातार टीवी डिबेट में बैठकर यह कहते थे कि अब अगला नंबर संजय सिंह का होगा.
अपमान का बदला ले रहे हैंः उन्होंने कहा कि ईडी को जो संजय सिंह से माफी मांगना पड़ा. ईडी ने इसे अपना अपमान समझा. अब अपमान का बदला लेने के लिए अब संजय सिंह के सहयोगी अजीत त्यागी, विवेक त्यागी और सर्वेश मिश्रा पर ईडी ने छापेमारी की है. ये बदले की राजनीति है. इतना तो इंदिरा गांधी ने भी आपातकाल में नहीं किया था, जितना आज मोदी सरकार कर रही है. ये सिद्ध करता है कि भाजपा का षड्यंत्र कैसे चलता है.
ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: मनी लांड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत याचिका वापस ली