ETV Bharat / state

Delhi Health Minister: तिहाड़ जेल में बंद होने के बावजूद सत्येंद्र जैन हैं दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री!, जानिए कैसे

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 3:54 PM IST

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन वह आज भी स्वास्थ्य और गृह मंत्री हैं. आइए आपको बताते हैं, इसके पीछे की पूरी कहानी.

Delhi Health Minister
Delhi Health Minister

नई दिल्ली: मनी लॉड्रिंग मामले में करीब सालभर से तिहाड़ जेल में बंद पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन आज भी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह उनका ट्विटर हैंडल कह रहा है. दरअसल, पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन के ट्विटर हैंडल पर आज भी वह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, गृह मंत्री, बिजली मंत्री, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभाग के मंत्री हैं. सालभर से भ्रष्टाचार के मामले में जैन जेल में बंद हैं, लेकिन ट्विटर प्रोफाइल पर वह अभी भी खुद को मंत्री बता रहे हैं. हालांकि उनके ट्विटर हैंडल से फरवरी 2023 में ब्लू टिक वापस ले लिया गया था.

w
सत्येंद्र जैन का ट्वीटर अकाउंट

वहीं, दूसरी तरफ हाल में ही केजरीवाल सरकार में नए स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज का ट्विटर हैंडल देखें तो उन्होंने भी खुद को दिल्ली का स्वास्थ्य मंत्री बताया है. सौरभ भारद्वाज ने मंत्री बनने के बाद कहा था कि वह सत्येंद्र जैन के दिखाए हुए मार्ग पर चलते हुए शिक्षा के क्षेत्र में काम करेंगे. जानकारी के लिए बताते चलें कि सत्येंद्र जैन जब तिहाड़ जेल गए थे तो उनके मंत्रालय की जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया को दी गई थी. लेकिन शराब घोटाले में सिसोदिया को जब सीबीआई ने गिरफ्तार किया तो जैन और सिसोदिया दोनों ने इस्तीफा दे दिया था.

w
विधायक सौरभ भारद्वाज का ट्विटर अकाउंट

सिसोदिया ने किया प्रोफाइल अपडेट: पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जब सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल पहुंचे तब से उन्होंने दो ट्वीट किए. साथ ही अपने ट्विटर प्रोफाइल से एजुकेशन मिनिस्टर, डिप्टी सीएम की जानकारी भी हटा दी है. मनीष सिसोदिया का ट्विटर हैंडल अब उनकी की टीम हैंडल कर रही है. वहीं जैन के ट्विटर हैंडल से अब तक पुरानी जानकारी अपडेट नहीं की गई हैं. ऐसे में वह भले ही लोगों के लिए स्वास्थ्य मंत्री न हों लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी वह स्वास्थ्य मंत्री बने हुए हैं.

w
सत्येंद्र जैन के ऑफिस का ट्वीटर अकाउंट

यह भी पढ़ें-AAP के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाएगी BJP, 16 मार्च को होगा डोर-टू-डोर कैंपेन

करीब 3 लाख हैं फॉलोअर्स: सत्येंद्र जैन को ट्विटर पर 2 लाख 79 हजार लोग फॉलो करते हैं. जैन के ट्विटर हैंडल से पता चलता है कि वह 100 से ज्यादा लोगों को फॉलो करते थे. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेताओं के साथ पीएम मोदी भी शामिल हैं. जैन का आखरी ट्वीट गत वर्ष 29 मई 2022 को आया था. बता दें कि वह शकूरबस्ती से विधायक हैं.

यह भी पढ़ें-K Kavita In Delhi Liquor Scam : के कविता को नहीं मिली अंतरिम राहत, 24 को होगी सुनवाई

नई दिल्ली: मनी लॉड्रिंग मामले में करीब सालभर से तिहाड़ जेल में बंद पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन आज भी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह उनका ट्विटर हैंडल कह रहा है. दरअसल, पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन के ट्विटर हैंडल पर आज भी वह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, गृह मंत्री, बिजली मंत्री, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभाग के मंत्री हैं. सालभर से भ्रष्टाचार के मामले में जैन जेल में बंद हैं, लेकिन ट्विटर प्रोफाइल पर वह अभी भी खुद को मंत्री बता रहे हैं. हालांकि उनके ट्विटर हैंडल से फरवरी 2023 में ब्लू टिक वापस ले लिया गया था.

w
सत्येंद्र जैन का ट्वीटर अकाउंट

वहीं, दूसरी तरफ हाल में ही केजरीवाल सरकार में नए स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज का ट्विटर हैंडल देखें तो उन्होंने भी खुद को दिल्ली का स्वास्थ्य मंत्री बताया है. सौरभ भारद्वाज ने मंत्री बनने के बाद कहा था कि वह सत्येंद्र जैन के दिखाए हुए मार्ग पर चलते हुए शिक्षा के क्षेत्र में काम करेंगे. जानकारी के लिए बताते चलें कि सत्येंद्र जैन जब तिहाड़ जेल गए थे तो उनके मंत्रालय की जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया को दी गई थी. लेकिन शराब घोटाले में सिसोदिया को जब सीबीआई ने गिरफ्तार किया तो जैन और सिसोदिया दोनों ने इस्तीफा दे दिया था.

w
विधायक सौरभ भारद्वाज का ट्विटर अकाउंट

सिसोदिया ने किया प्रोफाइल अपडेट: पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जब सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल पहुंचे तब से उन्होंने दो ट्वीट किए. साथ ही अपने ट्विटर प्रोफाइल से एजुकेशन मिनिस्टर, डिप्टी सीएम की जानकारी भी हटा दी है. मनीष सिसोदिया का ट्विटर हैंडल अब उनकी की टीम हैंडल कर रही है. वहीं जैन के ट्विटर हैंडल से अब तक पुरानी जानकारी अपडेट नहीं की गई हैं. ऐसे में वह भले ही लोगों के लिए स्वास्थ्य मंत्री न हों लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी वह स्वास्थ्य मंत्री बने हुए हैं.

w
सत्येंद्र जैन के ऑफिस का ट्वीटर अकाउंट

यह भी पढ़ें-AAP के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाएगी BJP, 16 मार्च को होगा डोर-टू-डोर कैंपेन

करीब 3 लाख हैं फॉलोअर्स: सत्येंद्र जैन को ट्विटर पर 2 लाख 79 हजार लोग फॉलो करते हैं. जैन के ट्विटर हैंडल से पता चलता है कि वह 100 से ज्यादा लोगों को फॉलो करते थे. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेताओं के साथ पीएम मोदी भी शामिल हैं. जैन का आखरी ट्वीट गत वर्ष 29 मई 2022 को आया था. बता दें कि वह शकूरबस्ती से विधायक हैं.

यह भी पढ़ें-K Kavita In Delhi Liquor Scam : के कविता को नहीं मिली अंतरिम राहत, 24 को होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.