नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में मंगलवार दोपहर पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद संजय सिंह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी से पहले कहा कि मोदी जी मेरे साथ बच्चों का खेल खेल रहे हैं. मैं उनकी यातना का पैमाना चेक करना चाहता हूं. जितने बेईमान हैं लाखों करोड़ों लूटने वाले सब मोदी के साथ हैं. जो ईमानदार है वह मोदी के खिलाफ है और उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है.
दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में 4 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.
बता दें, विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल के कोर्ट में संजय सिंह को पेश कर ईडी उनकी पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी. पांच दिन की पुलिस हिरासत के दौरान ईडी ने अपने मुख्यालय में संजय सिंह के दो और सहयोगी विवेक त्यागी और सर्वेश मिश्रा से उनका आमना सामना कराके पूछताछ की थी.
ईडी आगे और पूछताछ करने के लिए उनकी न्यायिक हिरासत की मांग कर सकती है. इससे पहले पांच अक्टूबर को पेशी के दौरान ईडी की ओर से 10 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की गई थी. लेकिन, कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत दी थी. अगले ही दिन संजय सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर कर उन्हें ईडी मुख्यालय में रखकर पूछताछ करने की मांग की थी. जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए संजय सिंह की याचिका का निपटारा कर दिया था. ईडी ने भी उन्हें अपने मुख्यालय में ही रखकर पूछताछ करने की कही थी.
बता दें कि 4 अक्टूबर को करीब 11 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई थी. सुबह साढ़े छह बजे ईडी ने संजय सिंह के 125 नॉर्थ एवेन्यू स्थित आवास पर छापेमारी शुरू की थी. लोकल पुलिस से भी इसकी जानकारी साझा नहीं की गई थी.
दरअसल, सोमवार को ईडी द्वारा शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनाया था. अरोड़ा ने बयान दिया था कि उसने संजय सिंह के कहने पर दिल्ली के बार और रेस्टोरेंट मालिकों से 82 लाख रूपये इकठ्ठा किए थे. ये पैसा मनीष सिसोदिया को चेक से पार्टी फंड के रूप में दिए थे. उस पैसे का इस्तेमाल आने वाले विधानसभा चुनाव में किया जाना था.
ये भी पढ़ें : संजय सिंह 5 दिन के रिमांड पर, AAP सांसद ने कोर्ट में शेर पढ़कर खुद रखी अपनी दलीलें, पढ़ें, किसने क्या कहा