नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने तिमारपुर इलाके में केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की तो उस समय आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप पांडे भी वहां अपनी बात रखने पहुंचे. उनका आरोप है कि वहां उनके साथ धक्का-मुक्की की गई, बीजेपी नेताओं ने बदतमीजी की. पुलिस को बुलाकर दिलीप पांडे को वहां से भगाने का कहा गया. जिस पर आम आदमी पार्टी ने माफी की मांग की है.
इस घटना पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने विजय गोयल से दिल्ली की जनता से माफी मांगने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि तिमारपुर में विजय गोयल ने पानी और बिजली के मुद्दे पर एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप पांडे ने विजय गोयल से दिल्ली सरकार की 200 यूनिट मुफ्त बिजली और पानी का बकाया बिल माफ किए जाने की घोषणा पर उनका पक्ष जानना चाहा तो कार्यक्रम में मौजूद विजय गोयल के साथियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और बदतमीजी की.
संजय सिंह का कहना है कि आम आदमी पार्टी इस घटना की निंदा करती है. लोकतंत्र में इस तरह की कार्रवाई बेहद निंदनीय है. विजय गोयल भी जनता के प्रतिनिधि हैं. जनहित के मुद्दों पर जवाब देने की बजाय उनकी ओर से इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाना बेहद शर्मनाक है. उन्हें इसके लिए दिलीप पांडे से माफी मांगनी चाहिए.