नई दिल्ली: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बने देश के सबसे बड़े सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में सफाई व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. साउथ एमसीडी ने इस काम के लिए खर्चे और व्यवस्था से संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति देने से मना कर दिया है. निगम का कहना है उनके पास इसके लिए पैसे नहीं है. ये खर्चा दिल्ली सरकार को देना था और अब तक नहीं दिया गया है.
गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद तैयार अस्पताल
स्थाई समिति की बैठक में नेताओं ने ये कहकर इसका विरोध किया कि ये खर्चा आखिर हम कहां से वहन करेंगे. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद इस अस्पताल को तैयार किया गया था. उस दौरान गृह मंत्रालय की बैठक में यह तय भी हुआ था कि सफाई व्यवस्था निगम करेगी, लेकिन इसके एवज में होने वाला खर्च दिल्ली सरकार निगम को देगी, लेकिन निगम को यह फंड बार-बार पत्रव्यवहार करने के बाद भी नहीं जारी हुआ है. इसलिए प्रस्ताव विभाग को वापस भेजा जाता है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: कोविड-19 नियमों के प्रति लोग दिखे लापरवाह, पुलिस का एक्शन मोड ऑन
व्यवस्था में 3 करोड़ रुपये की जरूरत
नेता सदन नरेंद्र चावला ने कहा कि निगम के पास पैसा होने पर ही किसी प्रस्ताव को पास किया जा सकता है. इस व्यवस्था के लिए करीब 3 करोड़ खर्च किया जाना है, जो पहले दिल्ली सरकार से आना चाहिए. बैठक में अन्य नेताओं ने भी इसका समर्थन किया. गौरतलब है कि छत्तरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में अस्थायी कोविड अस्पताल पांच जुलाई को शुरू हुआ था. यहां पर दस हजार कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा सकता है. इस सेंटर को देश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर भी कहा जाता है.