ETV Bharat / state

होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस के संचालन का मार्ग बदला, मथुरा और आगरा जाना हुआ आसान - Hoshiarpur Delhi Express New Route

होशियारपुर दिल्ली एक्सप्रेस के संचालन का मार्ग 26 अगस्त से बदल जाएगा. अब यह ट्रेन होशियारपुर से नई दिल्ली और मथुरा के रास्ते आगरा तक जाएगी.

होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस के संचालन का मार्ग बदला,
होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस के संचालन का मार्ग बदला,
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2023, 5:31 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब के होशियारपुर से लोगों को अब मथुरा और आगरा जाने में आसानी होगी. दरअसल, उत्तर रेलवे 26 अगस्त से होशियारपुर से नई दिल्ली और मथुरा के रास्ते आगरा, छावनी तक ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पहले इस ट्रेन के संचालन से श्रद्धालुओं को मथुरा पहुंचने में काफी आसानी होगी.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस (14012) का संचालन दिल्ली जंक्शन तक होता है. ऐसे में इस ट्रेन से दिल्ली आने वाले यात्रियों को मथुरा और आगरा जाने के लिए दूसरी ट्रेन में सफर करना पड़ता है. यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे के अधिकारियों ने होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस के संचालन मार्ग का विस्तार किया है. अब यह ट्रेन होशियारपुर से नई दिल्ली और मथुरा के रास्ते आगरा तक जाएगी.

होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस के संचालन का मार्ग बदला
होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस के संचालन का मार्ग बदला

बदल गया ट्रेन का नाम: रेलवे के मुताबिक, ट्रेन का नाम भी होशियारपुर दिल्ली एक्सप्रेस से बदलकर होशियारपुर आगरा छावनी एक्सप्रेस किया जाएगा. 26 अगस्त से नए रूट पर ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा.

पुरानी दिल्ली स्टेशन पर नहीं जाएगी ट्रेन: अधिकारियों के मुताबिक, ऐसे यात्री जिन्होंने पहले से पुरानी दिल्ली तक के लिए होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस में आरक्षित टिकट बुक कर रखा है उन्हें एसएमएस भेजकर जानकारी दी जा रही है. एसएमएस के माध्यम से बताया जा रहा है कि 26 अगस्त से यह ट्रेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं जाएगी. ऐसे में उन्हें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ेगा.

मथुरा और आगरा जाना हुआ आसान
मथुरा और आगरा जाना हुआ आसान

ट्रेन का यह रूट बनाया गया: होशियारपुर-आगरा एक्सप्रेस होशियारपुर से सुबह 9:20 पर चलेगी. खुर्दपुर, जालंधर छावनी, जालंधर शहर, फगवाड़ा, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला छावनी, करनाल, पानीपत के रास्ते ट्रेन रात 22:25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां 10 मिनट रुकने के बाद कोसी कलां और मथुरा के रास्ते ट्रेन आगरा छावनी पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:

  1. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- कान्हा बहुत जल्द बाहर निकल कर आएंगे
  2. G-20 Summit: 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में प्राइवेट वाहनों की नो एंट्री, कनॉट प्लेस, आईटीओ, प्रगति मैदान रहेगा सील

नई दिल्ली: पंजाब के होशियारपुर से लोगों को अब मथुरा और आगरा जाने में आसानी होगी. दरअसल, उत्तर रेलवे 26 अगस्त से होशियारपुर से नई दिल्ली और मथुरा के रास्ते आगरा, छावनी तक ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पहले इस ट्रेन के संचालन से श्रद्धालुओं को मथुरा पहुंचने में काफी आसानी होगी.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस (14012) का संचालन दिल्ली जंक्शन तक होता है. ऐसे में इस ट्रेन से दिल्ली आने वाले यात्रियों को मथुरा और आगरा जाने के लिए दूसरी ट्रेन में सफर करना पड़ता है. यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे के अधिकारियों ने होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस के संचालन मार्ग का विस्तार किया है. अब यह ट्रेन होशियारपुर से नई दिल्ली और मथुरा के रास्ते आगरा तक जाएगी.

होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस के संचालन का मार्ग बदला
होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस के संचालन का मार्ग बदला

बदल गया ट्रेन का नाम: रेलवे के मुताबिक, ट्रेन का नाम भी होशियारपुर दिल्ली एक्सप्रेस से बदलकर होशियारपुर आगरा छावनी एक्सप्रेस किया जाएगा. 26 अगस्त से नए रूट पर ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा.

पुरानी दिल्ली स्टेशन पर नहीं जाएगी ट्रेन: अधिकारियों के मुताबिक, ऐसे यात्री जिन्होंने पहले से पुरानी दिल्ली तक के लिए होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस में आरक्षित टिकट बुक कर रखा है उन्हें एसएमएस भेजकर जानकारी दी जा रही है. एसएमएस के माध्यम से बताया जा रहा है कि 26 अगस्त से यह ट्रेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं जाएगी. ऐसे में उन्हें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ेगा.

मथुरा और आगरा जाना हुआ आसान
मथुरा और आगरा जाना हुआ आसान

ट्रेन का यह रूट बनाया गया: होशियारपुर-आगरा एक्सप्रेस होशियारपुर से सुबह 9:20 पर चलेगी. खुर्दपुर, जालंधर छावनी, जालंधर शहर, फगवाड़ा, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला छावनी, करनाल, पानीपत के रास्ते ट्रेन रात 22:25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां 10 मिनट रुकने के बाद कोसी कलां और मथुरा के रास्ते ट्रेन आगरा छावनी पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:

  1. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- कान्हा बहुत जल्द बाहर निकल कर आएंगे
  2. G-20 Summit: 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में प्राइवेट वाहनों की नो एंट्री, कनॉट प्लेस, आईटीओ, प्रगति मैदान रहेगा सील
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.