ETV Bharat / state

पे एंड प्ले की शर्त के साथ आम लोगों के लिए खुला रोशनारा क्लब, हर सोमवार को रहेगा बंद - पे एंड प्ले शर्त के साथ खुला

Roshanara Club open Now: दिल्ली का रोशनारा क्लब आम लोगों के लिए 13 जनवरी से पे एंड प्ले शर्त के साथ खोल दिया गया है. अब अलग अलग खेलों की फीस देकर क्लब की सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है. सोमवार के अलावा हर दिन इसे खुला रखा जाएगा.

रोशनारा क्लब आम लोगों के लिए खुला
रोशनारा क्लब आम लोगों के लिए खुला
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 13, 2024, 3:52 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 9:50 PM IST

नई दिल्ली: 29 सितंबर 2023 को सील हुआ दिल्ली का रोशनारा क्लब अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. क्लब 13 जनवरी से लोगों के लिए पे और प्ले के आधार पर खोल दिया गया है. जिसमें लोग खेल के हिसाब से पैसा चुका कर क्लब की सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. क्लब 13 जनवरी को सात बजे से आम लोगों के लिए निश्चित शुल्क पर शुरू किया गया है.

खिलाड़ी क्लब में अभी केवल कुछ ही आउटडोर खेलों जैसे बास्केटबॉल, क्रिकेट, मिनी फुटबॉल और लोन टेनेसी आउटडोर सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. डीडीए के अनुसार इस क्लब में लोगों को खेलने के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. क्लब सोमवार को छोड़कर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों के लिए खुला रहेगा. डीडीए के अनुसार क्लब की लीज साल 2012 और 2017 में खत्म हो गई थी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में अंग्रेजों का बनाया रोशनारा क्लब सील, BCCI की स्थापना से लेकर भारत के पहले प्रैक्टिस मैच का गवाह है क्लब

क्लब ने हजारों करोड़ों रुपए की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ था.डीडीए ने 17 नवंबर को क्लब को 2500 करोड रुपए का नोटिस दिया और इस नोटिस में डीडीए ने क्लब को 7 दिन में जवाब देने के लिए भी कहा था. साथ ही नोटिस में कहा गया था कि इस दौरान क्लब के जवाब न देने पर यह मान लिया जाएगा कि उनके पास अब अपनी सफाई में कहने के लिए कुछ भी नहीं है और आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

इस नोटिस में यह भी कहा गया कि 29 सितंबर को डीडीए ने क्लब को अपने कब्जे में ले लिया था.लीज खत्म होने के बाद भी रोशनारा क्लब गलत तरीके से यहां पर संचालित किया जा रहा था. इस दौरान डीडीए ने क्लब में हुए नुकसान का आकलन किया और क्लब में हुआ नुकसान करीब 2485 करोड रुपए बताया गया.डीडीए के अनुसार यह रकम क्लब को फाइनल पेमेंट होने तक 7% की दर से एरियर भी देना होगा.

खेल टाइमिंग फीस
मिनी फुटबॉलवीकडेज सुबह 7 से शाम 5 बजे तक1560 रुपए
मिनी फुटबॉल विकेंड सुबह 7 से शाम 5 बजे तक3120 रुपए
टेनिस (सेंथटिक कोर्ट) सुबह 7 से शाम 5 बजे तक240 रुपए प्रति घंटे
टेनिस (क्ले कोर्ट) सुबह 7 से शाम 5 बजे तक100 रुपए प्रति 40 मिनट
बास्केटबॉलसुबह 7 से शाम 5 बजे तक100 रुपए प्रति घंटे
क्रिकेट वीक डेज सुबह 9 से शाम 4 बजे तक 11800 रुपए
क्रिकेट वीकेंड सुबह 9 से शाम 4 बजे तक 16500 रुपए

डीडीए के अनुसार 1 मई 2013 से 30 सितंबर 2023 तक कुल रकम 1588 करोड रुपए से अधिक है. जबकि 1 जनवरी 2018 से 30 सितंबर 2023 तक कुल रकम 987 करोड रुपए से अधिक है. फिलहाल खेल से जुड़े लोगों के लिए यह राहत की बात यह है कि 29 सितंबर 2023 को सील हुआ रोशनारा क्लब अब एक बार फिर लोगों के लिए खुल गया है.

ये भी पढ़ें : जामिया के छात्र ने नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीते दो कांस्य पदक

नई दिल्ली: 29 सितंबर 2023 को सील हुआ दिल्ली का रोशनारा क्लब अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. क्लब 13 जनवरी से लोगों के लिए पे और प्ले के आधार पर खोल दिया गया है. जिसमें लोग खेल के हिसाब से पैसा चुका कर क्लब की सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. क्लब 13 जनवरी को सात बजे से आम लोगों के लिए निश्चित शुल्क पर शुरू किया गया है.

खिलाड़ी क्लब में अभी केवल कुछ ही आउटडोर खेलों जैसे बास्केटबॉल, क्रिकेट, मिनी फुटबॉल और लोन टेनेसी आउटडोर सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. डीडीए के अनुसार इस क्लब में लोगों को खेलने के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. क्लब सोमवार को छोड़कर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों के लिए खुला रहेगा. डीडीए के अनुसार क्लब की लीज साल 2012 और 2017 में खत्म हो गई थी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में अंग्रेजों का बनाया रोशनारा क्लब सील, BCCI की स्थापना से लेकर भारत के पहले प्रैक्टिस मैच का गवाह है क्लब

क्लब ने हजारों करोड़ों रुपए की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ था.डीडीए ने 17 नवंबर को क्लब को 2500 करोड रुपए का नोटिस दिया और इस नोटिस में डीडीए ने क्लब को 7 दिन में जवाब देने के लिए भी कहा था. साथ ही नोटिस में कहा गया था कि इस दौरान क्लब के जवाब न देने पर यह मान लिया जाएगा कि उनके पास अब अपनी सफाई में कहने के लिए कुछ भी नहीं है और आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

इस नोटिस में यह भी कहा गया कि 29 सितंबर को डीडीए ने क्लब को अपने कब्जे में ले लिया था.लीज खत्म होने के बाद भी रोशनारा क्लब गलत तरीके से यहां पर संचालित किया जा रहा था. इस दौरान डीडीए ने क्लब में हुए नुकसान का आकलन किया और क्लब में हुआ नुकसान करीब 2485 करोड रुपए बताया गया.डीडीए के अनुसार यह रकम क्लब को फाइनल पेमेंट होने तक 7% की दर से एरियर भी देना होगा.

खेल टाइमिंग फीस
मिनी फुटबॉलवीकडेज सुबह 7 से शाम 5 बजे तक1560 रुपए
मिनी फुटबॉल विकेंड सुबह 7 से शाम 5 बजे तक3120 रुपए
टेनिस (सेंथटिक कोर्ट) सुबह 7 से शाम 5 बजे तक240 रुपए प्रति घंटे
टेनिस (क्ले कोर्ट) सुबह 7 से शाम 5 बजे तक100 रुपए प्रति 40 मिनट
बास्केटबॉलसुबह 7 से शाम 5 बजे तक100 रुपए प्रति घंटे
क्रिकेट वीक डेज सुबह 9 से शाम 4 बजे तक 11800 रुपए
क्रिकेट वीकेंड सुबह 9 से शाम 4 बजे तक 16500 रुपए

डीडीए के अनुसार 1 मई 2013 से 30 सितंबर 2023 तक कुल रकम 1588 करोड रुपए से अधिक है. जबकि 1 जनवरी 2018 से 30 सितंबर 2023 तक कुल रकम 987 करोड रुपए से अधिक है. फिलहाल खेल से जुड़े लोगों के लिए यह राहत की बात यह है कि 29 सितंबर 2023 को सील हुआ रोशनारा क्लब अब एक बार फिर लोगों के लिए खुल गया है.

ये भी पढ़ें : जामिया के छात्र ने नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीते दो कांस्य पदक

Last Updated : Jan 13, 2024, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.