ETV Bharat / state

Delhi traffic: बारिश के कारण टूटी सड़कों का हो रहा है मरम्मत, यातायात जाम से बचने के लिए रखें ध्यान - waterlogging situation in many places in delhi

राजधानी दिल्ली में इन दिनों मानसून की बारिश हो रही है. इससे जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं यह आफत बनकर भी टूटी. दरअसल, कई जगहों पर भारी बारिश के कारण पेड़ टूटने की घटना हुई. वहीं कई जगहों पर सड़कें टूट गई. इससे यातायात भी प्रभावित हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 12:40 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 1:56 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार रात हुई बारिश के चलते कई जगह पर जलभराव की स्थिति बन गई. इस कारण कई जगहों पर पेड़ गिरने की घटना हुई तो एक दो जगह ऐसी भी रही, जहां पर सड़क के टूटने से यातायात प्रभावित रहा. इसी क्रम में आईआईटी दिल्ली से महरौली की ओर जाने वाले शहीद जीत सिंह राय मार्ग, जेएनयू और अधचिनी जाने वाली सड़क के टूटने और गड्ढे होने से यहां मरम्मत कार्य के चलते यातायात प्रभावित है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी है. यह मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग (पीडबल्यूडी) द्वारा किया जा रहा है. ट्वीट में शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर गड्ढे और कीचड़ की वजह से वाहनों की गति बहुत धीमी है. पीक आवर्स में इससे जाम की स्थिति बनना तय है. इसलिए वाहन चालक इस रास्ते का इस्तेमाल सोच समझकर करें.

बता दें कि इससे पहले रविवार को बारिश के चलते वसुंधरा एन्क्लेव में पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा था. बाद में इस पेड़ को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने जल्दी ही साइड में कर दिया था. इससे ज्यादा देर तक वाहन चालकों को असुविधा नहीं हुई. इसके अलावा कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के पास एक डीटीसी और एक इलेक्ट्रिक बस के खराब होने के चलते लालकिला की ओर जाने वाले लोथियान रोड पर भी जाम लग गया था. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इन दोनों बसों को बाद में ट्रैफिक पुलिस द्वारा हटाया गया, जिसके बाद यहां यातायात सुचारू हो गया.

ये भी पढ़ेंः Weather Update: दिल्ली-मुंबई मेंं बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम और बारिश का हाल

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक की समस्या से संबंधित शिकायत के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर दो 1095 और 01125844444 भी शेयर किए हैं. इन नंबरों पर ट्रैफिक जाम संबंधी शिकायत मिलने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तत्काल मदद करेगी.

ये भी पढ़ेंः Delhi weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम बना रहेगा सुहावना, जानें आईएमडी की ताजा अपडेट

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार रात हुई बारिश के चलते कई जगह पर जलभराव की स्थिति बन गई. इस कारण कई जगहों पर पेड़ गिरने की घटना हुई तो एक दो जगह ऐसी भी रही, जहां पर सड़क के टूटने से यातायात प्रभावित रहा. इसी क्रम में आईआईटी दिल्ली से महरौली की ओर जाने वाले शहीद जीत सिंह राय मार्ग, जेएनयू और अधचिनी जाने वाली सड़क के टूटने और गड्ढे होने से यहां मरम्मत कार्य के चलते यातायात प्रभावित है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी है. यह मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग (पीडबल्यूडी) द्वारा किया जा रहा है. ट्वीट में शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर गड्ढे और कीचड़ की वजह से वाहनों की गति बहुत धीमी है. पीक आवर्स में इससे जाम की स्थिति बनना तय है. इसलिए वाहन चालक इस रास्ते का इस्तेमाल सोच समझकर करें.

बता दें कि इससे पहले रविवार को बारिश के चलते वसुंधरा एन्क्लेव में पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा था. बाद में इस पेड़ को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने जल्दी ही साइड में कर दिया था. इससे ज्यादा देर तक वाहन चालकों को असुविधा नहीं हुई. इसके अलावा कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के पास एक डीटीसी और एक इलेक्ट्रिक बस के खराब होने के चलते लालकिला की ओर जाने वाले लोथियान रोड पर भी जाम लग गया था. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इन दोनों बसों को बाद में ट्रैफिक पुलिस द्वारा हटाया गया, जिसके बाद यहां यातायात सुचारू हो गया.

ये भी पढ़ेंः Weather Update: दिल्ली-मुंबई मेंं बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम और बारिश का हाल

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक की समस्या से संबंधित शिकायत के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर दो 1095 और 01125844444 भी शेयर किए हैं. इन नंबरों पर ट्रैफिक जाम संबंधी शिकायत मिलने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तत्काल मदद करेगी.

ये भी पढ़ेंः Delhi weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम बना रहेगा सुहावना, जानें आईएमडी की ताजा अपडेट

Last Updated : Jun 26, 2023, 1:56 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.