नई दिल्ली: बर्ड फ्लू के बढ़ते संक्रमण का हवाला देते हुए लाल किला अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए बंद करने का आदेश जारी हुआ है. बता दें कि यह आदेश भारतीय पुरातत्व विभाग की ओर से जारी किया गया है.
आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि लाल किला और उसके आसपास के इलाके में एवियन इनफ्लुएंजा यानी बर्ड फ्लू के बढ़ते संक्रमण की वजह से लाल किला अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा.
26 जनवरी को लाल किला में हुई थी हिंसा
26 जनवरी के दिन किसान ट्रैक्टर परेड निकाल रहे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारी नियमों को तोड़ते हुए लाल किले में प्रवेश कर गए. जहां पर प्रदर्शनकारियों ने टिकट खिड़की को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा कई जगहों पर काफी नुकसान पहुंचाया है. पर्यटकों के लिए लाल किला 19 जनवरी से ही बर्ड फ्लू के बढ़ते संक्रमण की वजह से बंद है.
ये भी पढ़ें:-लाल किला: फॉरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीम ने हर कोने का मुआयना कर जुटाए सबूत