नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में इंजीनियर युवती ने शादी का झांसा देकर काफी दिनों तक रेप करने का मामला दर्ज कराया है. थाना सेक्टर -39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक युवती ने शुक्रवार रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ काफी दिनों तक बलात्कार किया. आरोपी ने अब युवती को धोखा देकर दूसरी शादी कर ली है. जब युवती ने इस बात का विरोध किया तो उसने युवती के साथ गाली गलौज किया और धमकी दी.
गुपचुप तरीके से की दूसरी जगह शादी: नोएडा के थाना सेक्टर -39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक युवती ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. एफआईआर शशांक तिवारी नामक युवक पर है. युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ काफी दिनों तक रेप किया. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली और उसे धोखा दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के अनुसार जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसने गाली गलौज कर धमकी दी. उन्होंने बताया की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Crime In NCR: जीएसटी फर्जीवाड़ा में शामिल 9 आरोपियों की चल और अचल संपत्ति होगी जब्त
पुलिस कर रही है जांच: पीड़िता ने बताया कि वह पेशे से इंजीनियर है. आरोपी से उसकी करीब 10 वर्ष पूर्व दोस्ती हुई थी. उसने शादी का झांसा दिया तथा उसके साथ जबरन बलात्कार किया. युवक उससे लगातार शादी का वादा करता रहा. पीड़िता के अनुसार इसी बीच उसने दूसरी शादी कर ली. रेप किए जाने के मामले में दर्ज हुए मुकदमे पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसीपी वन रजनीश वर्मा ने बताया कि लड़की और लड़के ने साथ मे पढ़ाई की थी. साथ में नौकरी कर रहे हैं. 10 साल से रिलेशनशिप में थे. लड़के के शादी करने के बाद दोनों मे विवाद हुआ. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Deadly attack: नरेला में छात्र और राहगीरों पर चापड़ से जानलेवा हमला, लोगों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले