नई दिल्ली: राजधानी में रविवार जहां सुबह मौसम सुहाना बना हुआ था, वहीं दोपहर के वक्त भीषण गर्मी देखने को मिली. हालांकि इस दौरान आसमान में बादल छाए रहे और पूरे दिन धूप और काले बादलों की आंख मिचौली देखी गई. देर शाम होते होते अचानक से मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई.
इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई थी. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. हालांकि, अगले हफ्ते से आसमान साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में देर शाम तेज बारिश हो सकती है, क्योंकि आसमान में बादल छाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें-Delhi Weather: दिल्ली में मई में ठंड ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, विजिबिलिटी कम होने से रेंगते दिखे वाहन
कहा जा सकता है कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ और तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई. हालांकि, इससे गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली और ठंडी हवाओं के चलने से मौसम खुशनुमा हो गया. वहीं, पूर्वानुमान यह भी है कि सोमवार को आसमान साफ रहेगा, जिससे दिल्ली एनसीआर क्षेत्रों में एक बार फिर गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है. इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने सोमवार को तेज लू चलने की भी संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली का नजफगढ़ बाजार हुआ पानी-पानी, आधे घंटे की बारिश के बाद मेन रोड पर वाटर लॉगिंग