ETV Bharat / state

Rain in Delhi: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू

दिल्ली के लोगों को रविवार को दिनभर गर्मी झेलने के बाद हल्की बारिश से राहत का एहसास हुआ. मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में देर शाम तेज बारिश हो सकती है.

Rain started in Delhi with strong winds
Rain started in Delhi with strong winds
author img

By

Published : May 7, 2023, 7:36 PM IST

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश

नई दिल्ली: राजधानी में रविवार जहां सुबह मौसम सुहाना बना हुआ था, वहीं दोपहर के वक्त भीषण गर्मी देखने को मिली. हालांकि इस दौरान आसमान में बादल छाए रहे और पूरे दिन धूप और काले बादलों की आंख मिचौली देखी गई. देर शाम होते होते अचानक से मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई.

इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई थी. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. हालांकि, अगले हफ्ते से आसमान साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में देर शाम तेज बारिश हो सकती है, क्योंकि आसमान में बादल छाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi Weather: दिल्ली में मई में ठंड ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, विजिबिलिटी कम होने से रेंगते दिखे वाहन

कहा जा सकता है कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ और तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई. हालांकि, इससे गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली और ठंडी हवाओं के चलने से मौसम खुशनुमा हो गया. वहीं, पूर्वानुमान यह भी है कि सोमवार को आसमान साफ रहेगा, जिससे दिल्ली एनसीआर क्षेत्रों में एक बार फिर गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है. इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने सोमवार को तेज लू चलने की भी संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली का नजफगढ़ बाजार हुआ पानी-पानी, आधे घंटे की बारिश के बाद मेन रोड पर वाटर लॉगिंग

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश

नई दिल्ली: राजधानी में रविवार जहां सुबह मौसम सुहाना बना हुआ था, वहीं दोपहर के वक्त भीषण गर्मी देखने को मिली. हालांकि इस दौरान आसमान में बादल छाए रहे और पूरे दिन धूप और काले बादलों की आंख मिचौली देखी गई. देर शाम होते होते अचानक से मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई.

इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई थी. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. हालांकि, अगले हफ्ते से आसमान साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में देर शाम तेज बारिश हो सकती है, क्योंकि आसमान में बादल छाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi Weather: दिल्ली में मई में ठंड ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, विजिबिलिटी कम होने से रेंगते दिखे वाहन

कहा जा सकता है कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ और तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई. हालांकि, इससे गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली और ठंडी हवाओं के चलने से मौसम खुशनुमा हो गया. वहीं, पूर्वानुमान यह भी है कि सोमवार को आसमान साफ रहेगा, जिससे दिल्ली एनसीआर क्षेत्रों में एक बार फिर गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है. इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने सोमवार को तेज लू चलने की भी संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली का नजफगढ़ बाजार हुआ पानी-पानी, आधे घंटे की बारिश के बाद मेन रोड पर वाटर लॉगिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.