नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में शुक्रवार दोपहर बाद हुई तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बीते कई दिनों से लगातार राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही थी, जिसकी वजह से दिल्ली वासियों का गर्मी से हाल बेहाल था.
तेज हवा के साथ हो सकती है बूंदाबांदी: मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा नोएडा के आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना जताई है. दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटे में मौसम करवट लेने वाला है. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही दक्षिणी दिल्ली के आसपास इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश भी देखी गई है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में भी दिखेगा 'बिपरजॉय' का असर, आगामी दिनों में बारिश के आसार
अगले कुछ दिनों तक मिलेगी गर्मी से राहत: मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों तक लोगों को प्रचंड गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद है. गुरुग्राम के ग्रामीण इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश की वजह से ठंडी हवाओं ने गर्मी का असर कम किया है. तापमान में पिछले दिनों के मुकाबले चार डिग्री की कमी आई है. IMD के अनुसार आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री तापमान का अनुमान लगाया गया है.
पूर्वी दिल्ली में भी हुई बारिश: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार, पांडव नगर, गाजीपुर सहित अलग-अलग इलाके में भी बारिश हुई है. अचानक हुई बारिश से ट्रैफिक की रफ्तार कम हो गई है और कई जगह जाम की स्तिथि बन गई है.
इसे भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में फिर मौसम हुआ सुहावना, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू