ETV Bharat / state

Electrocution Case: करंट लगने से महिला की मौत के मामले में रेलवे पुलिस ने इंजीनियर को भेजा नोटिस - Woman dies of electric shock

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास करंट लगने से महिला की मौत के मामले में रेलवे पुलिस ने लापरवाही बरतने को लेकर इंजीनियर को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 10:29 AM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास करंट लगने से हुई महिला की मौत के मामले में एक इंजीनियर की लापरवाही सामने आई है. इंजीनियर की पहचान भरत भूषण के रूप में हुई है. रेलवे पुलिस ने इंजीनियर को मामले में नोटिस भेजा है. आपको बता दें रविवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रीत विहार की रहने वाली साक्षी आहूजा की करंट लगने से मौत हो गई थी. रेलवे पुलिस आईपीसी की धारा 287 और 304 ए के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Electrocution Case: AAP ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया

जांच के दौरान रेलवे पुलिस ने 28 जून को सीनियर सेक्शन इंजीनियर बृजभूषण को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद रेलवे पुलिस ने इंजीनियर को आरोपी बनाकर आईपीसी की धारा 41.1ए के तहत नोटिस जारी किया है. उधर दिल्ली डिवीजन की ओर से मामले की अलग जांच की जा रही है. इसमें तीन अधिकारियों की टीम गठित की गई है जो घटना के दौरान मौके पर मौजूद टैक्सी ड्राइवरों के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने सेफ्टी अभियान चलाने का निर्देश दिया है. यह अभियान 10 जुलाई से शुरू होकर एक हफ्ते तक चलेगा. इस दौरान रेल पटरी व स्टेशन पर लगे खंभों की जांच की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि कहीं उसमें करंट तो नहीं आ रहा है. इसके अलावा कोच के पहियों की भी जांच की जाएगी. जानकारी के मुताबिक मानसून की दस्तक के साथ ही रेलवे ने स्टेशनों पर करंट के खतरे व जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कमर कस ली है. रेलवे बोर्ड की ओर से उत्तर रेलवे समेत सभी जोन को पत्र भेजकर सेफ्टी अभियान चलाने के निर्देश दिये गए हैं.

ये भी पढ़ें: Electrocution Case: बारिश बनी आफत, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास करंट लगने से हुई महिला की मौत के मामले में एक इंजीनियर की लापरवाही सामने आई है. इंजीनियर की पहचान भरत भूषण के रूप में हुई है. रेलवे पुलिस ने इंजीनियर को मामले में नोटिस भेजा है. आपको बता दें रविवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रीत विहार की रहने वाली साक्षी आहूजा की करंट लगने से मौत हो गई थी. रेलवे पुलिस आईपीसी की धारा 287 और 304 ए के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Electrocution Case: AAP ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया

जांच के दौरान रेलवे पुलिस ने 28 जून को सीनियर सेक्शन इंजीनियर बृजभूषण को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद रेलवे पुलिस ने इंजीनियर को आरोपी बनाकर आईपीसी की धारा 41.1ए के तहत नोटिस जारी किया है. उधर दिल्ली डिवीजन की ओर से मामले की अलग जांच की जा रही है. इसमें तीन अधिकारियों की टीम गठित की गई है जो घटना के दौरान मौके पर मौजूद टैक्सी ड्राइवरों के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने सेफ्टी अभियान चलाने का निर्देश दिया है. यह अभियान 10 जुलाई से शुरू होकर एक हफ्ते तक चलेगा. इस दौरान रेल पटरी व स्टेशन पर लगे खंभों की जांच की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि कहीं उसमें करंट तो नहीं आ रहा है. इसके अलावा कोच के पहियों की भी जांच की जाएगी. जानकारी के मुताबिक मानसून की दस्तक के साथ ही रेलवे ने स्टेशनों पर करंट के खतरे व जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कमर कस ली है. रेलवे बोर्ड की ओर से उत्तर रेलवे समेत सभी जोन को पत्र भेजकर सेफ्टी अभियान चलाने के निर्देश दिये गए हैं.

ये भी पढ़ें: Electrocution Case: बारिश बनी आफत, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.