नई दिल्लीः भारत जोड़ो यात्रा के 108वें दिन दिल्ली के लाल किले से संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी वाले हिंदू धर्म की बात करते हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि हिंदू धर्म में गरीब और कमजोर लोगों को मारने के बारे में कहां लिखा हुआ है? मैंने गीता, उपनिषद पढ़ा, कहीं पर भी गरीब और कमजोर लोगों को मारने के बारे में नहीं लिखा हुआ है. हिंदू धर्म कहता है कि डरो मत, यह लोग पूरे देश में 24 घंटे डर और नफरत फैलाने की बात करते हैं. राहुल बोले यह किसानों और युवाओं में डर फैलाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा में कुत्ता, गाय सब आए लेकिन कहीं कोई हिंसा की बात सामने नहीं आई. (Rahul Gandhi lashed out at central government from Red Fort)
शनिवार की शाम भारत जोड़ो यात्रा का पड़ाव जब दिल्ली के लालकिला पर पहुंचा, तब साथ देने के लिए आए अभिनेता कमल हासन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने वहां संबोधित किया. उसके बाद माइक पर जब बोलने के लिए राहुल गांधी पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई मीडिया वाले पूछते हैं कि आपको ठंड नहीं लगती है, मैंने कहा कि यह हिंदुस्तान के किसान, मजदूर और गरीबों से क्यों नहीं पूछते? मैंने तो सिर्फ 2800 किलोमीटर सफर तय किया है. यह कोई बड़ी बात नहीं है. हमारे देश के किसान, मजदूर पूरी जिंदगी में 10 हजार किलोमीटर तक चल लेते हैं. पूरा हिंदुस्तान चलता है. इसके बाद वे बीजेपी पर जमकर बरसे.
राहुल गांधी ने कहा कि किसानों का मामला जब से उठाया है, तब से यह मेरे पीछे पड़े हुए हैं. मेरी छवि खराब करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं. मेरे ऊपर आरोपों की झड़ी लगाई गई. फिर भी मैं चुप्पी साधे रहा. आज मैं नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं. आज मैंने मोहब्बत की लाखों दुकानें खोल दी है. राहुल गांधी ने चीन की घुसपैठ का भी जिक्र किया और कहा कि चीन हमारी जमीन हड़प रही है और हम आज भी उसके सामान का इस्तेमाल कर रहे हैं. चीन से मुकाबला हम कर सकते हैं, प्रधानमंत्री इस पर जवाब क्यों नहीं देते?
दिल्ली में बदरपुर बॉर्डर से लाल किले तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जो पहुंची, तब यह यात्रा मेगा शो में बदल गई. राहुल गांधी ने यहां संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ हमला बोला. भारत जोड़ो यात्रा बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल होकर लालकिले जाकर समाप्त हो गई. इस दौरान यह यात्रा 23 किलोमीटर की दूरी तय की. अब दिल्ली से आगामी 3 जनवरी को यात्रा उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होगी.