नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी के केजरीवाल को समन भेजकर बुलाए जाने के बाद दिल्ली बीजेपी लगातार AAP पर हमलावर है. कथित शराब घोटाले को लेकर दिल्ली बीजेपी के नेता राजघाट पर धरने पर बैठ गए हैं और सीएम के इस्तीफे की मांग की. अब तक AAP के कई बड़े नेता जेल जा चुके हैं और ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को भी नोटिस भेजा है. हालांकि, केजरीवाल तीन दिन के चुनाव प्रचार के दौरे पर है और वह अभी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे.
बीजेपी नेता दे रहे धरना: दिल्ली बीजेपी के बड़े नेता गुरुवार सुबह से राजघाट पहुंचकर धरना दे रहे हैं. धरने पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी, डॉ हर्ष वर्धन, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत बीजेपी के कई बड़े वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
सचदेवा ने कहा है कि उन्हें अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें नैतिक तौर पर इस्तीफा दे देना चाहिए. आबकारी नीति में हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है और दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता है कि इसके पीछे केजरीवाल ही मास्टरमाइंड हैं.
ये भी पढ़ें: AAP के मंत्री बोले - भाजपा ने भेजा था अरविंद केजरीवाल को नोटिस, इसलिए ईडी से पहले भाजपा के प्रवक्ता दे रहे जवाब
प्रचार का बहाना कर भागे सीएम: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन वह दूसरे राज्यों में प्रचार का बहाना कर भाग गए. आखिर कब तक भागेंगे. एक ना एक दिन तो आपको अपने साथियों के साथ जाना पड़ेगा. दिल्ली के सभी लोगों ने देखा है कि किस प्रकार से दिल्ली की जनता के साथ आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार ने धोखा दिया है. जब इस पार्टी के सभी नेताओं का काला चिट्ठा खुलेगा और सीएम जेल जाएंगे. कहा कि दिल्ली में हो रहे भ्रष्टाचार और घोटाले के असली मास्टरमाइंड अरविंद केजरीवाल है और उनका नंबर भी जल्दी आने वाला है. लेकिन हम अब भी कह रहे हैं केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: सौरभ भारद्वाज ने ईडी की कार्रवाई पर उठाया सवाल, BJP बोली- केजरीवाल ईमानदार तो जवाब दें