नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा : पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास सटे गांव के किसानों से टोल न वसूले जाने व अन्य मांगों को लेकर किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि जिन किसानों की जमीन पर ईस्टर्न पेरीफेरल बनाया गया है उन किसानों को भी यहां से गुजरने के लिए टोल चुकाना पड़ता है. किसानों के साथ टोल कर्मचारी अभद्रता करते हैं जिसको लेकर शुक्रवार को उन्होंने प्रदर्शन किया और मेरी फ्रेंड के डीजीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
अपना विरोध जताने के लिए शुक्रवार को किसान एकता संघ के कार्यकर्ता इकट्ठे होकर भारी संख्या में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के सिरसा टोल प्लाजा पर पहुंचे. संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष प्रधान ने बताया कि ईस्टर्न पेरिफेरल पर टोलकर्मी किसानों से अभद्र भाषा में बात करते हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बताया कि संगठन के पदाधिकारियों ने आज सिरसा प्लाजा पर जाकर ईस्टर्न पेरीफेरल रोड के डीजीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की है कि पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास सटे गांव के किसानों से टोल न वसूला जाए.
ईस्टर्न पेरीफेरल के आसपास बसे गांवों के किसानों का उनकी आईडी के आधार पर टोल मुक्त किया जाए. आईडी के आधार पर किसानों की गाड़ियों को बिना टोल के निकाला जाए. इसी प्रकार कई किसानों की समस्याओं को लेकर किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने डीजीएम को समस्याओं के निस्तारण के लिए ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राकेश कसाना, रमेश कसाना, मनीष प्रधान, शौकत अली चेची, अरविंद, सेक्रेटरी जग्गा, आधाना राकेश चौधरी, एडवोकेट पवन मनीष पंचायतन सतवीर भाटी, नीरज कसाना, रवि कसाना, कपिल भाटी, विनीत नागर, जोगेंद्र, जोगिंदर भाटी, आसिफ सहित भारी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप