नई दिल्ली: झारखंड में तबरेज नाम के शख्स की भीड़ ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी. इसके विरोध में जंतर मंतर पर लोगों ने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में युवाओं की संख्या काफी ज्यादा देखने को मिली.
यहां मंच भी छात्र नेता के रूप में चर्चित हुए उमर खालिद ने संभाल रखा था. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं आए दिन इसलिए हो रही हैं, क्योंकि जो लोग इनमें शामिल हैं, उन्हें संरक्षण दिया जाता है. हमने देखा है कि ऐसे लोगों को मंत्री जाकर माला पहनाते हैं.
वहीं कन्हैया कुमार भी यहां मौजूद रहे. उन्होंने भाषण दिया और वर्तमान सत्ताधारी पार्टी के ऊपर खूब बरसे. कन्हैया ने भी तबरेज के लिए न्याय की मांग की.
साफतौर पर दिखा गुस्सा
प्रदर्शन के लिए लोगों ने अपने हाथों में ऐसी तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर या तो तबरेज के लिए न्याय की मांग थी या फिर भीड़ हिंसा के खिलाफ आक्रोश के शब्द. नारेबाजी करते लोगों की आवाज में भी गुस्सा साफतौर पर महसूस किया जा सकता था. ईटीवी भारत ने यहां बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं से लेकर हर वर्ग से बातचीत की. सभी ने एक सुर में ऐसी हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
'संसद में करेंगे विरोध'
इस विरोध प्रदर्शन में बहुजन समाज पार्टी के संसदीय दल के नेता और अमरोहा से सांसद दानिश अली भी दिखे. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की हम कड़ी निंदा करते हैं और इन घटनाओं का संसद में विरोध किया जाएगा. दानिश अली ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाओं का बीजेपी राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश करती है.
'बनाई जाएगी फोरम'
केरल से मुस्लिम लीग के सांसद ईटी मोहम्मद बशीर भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. उनसे हमने इसे लेकर सवाल किया तो उनका कहना था कि संसद में हम इसे लेकर आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक फोरम बनाकर भी ऐसी हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद करने की तैयारी की जा रही है.