नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. मनोज तिवारी ने कहा कि यह समय अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बहाना ढूंढने का नहीं, दिल्ली में बाढ़ से पीड़ित लोगों की जान-माल की सुरक्षा का है. उन्होंने कहा कि जिस तरह अन्य प्रदेश अपने लोगों की सुरक्षा की चिंता में दिन-रात उपाय कर रहे हैं. दिल्ली वासियों को भी आपसे ऐसी ही अपेक्षा है.
ये भी पढ़ें: बिजली के बढ़े शुल्क वापस नहीं लिए गए तो सड़कों पर उतरेगी बीजेपी
उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल बीते 8 साल में दिल्ली के नालों की गाद न निकल पाने की अपनी नाकामी को छुपाने के लिए हरियाणा पर दोषारोपण करने का कोई उपाय ढूंढ रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि बीते 8 साल में दिल्ली के नालों की समुचित सफाई व्यवस्था न होने के कारण ही दिल्ली में बाढ़ के हालात पैदा हुए हैं.
मनोज तिवारी ने कहा की दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल तथा उनके मंत्री फोटो खिंचवा कर अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री करना चाहते हैं जो दिल्ली और दिल्ली वासियों के लिए चिंताजनक है. यह समय राजनीति का नहीं है और ना ही आरोप-प्रत्यारोप का. हर दल, हर व्यक्ति की यही चिंता होनी चाहिए की किस तरह दिल्ली पर आई प्राकृतिक आपदा से दिल्लीवासियों को बचाया जा सके. उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक श्वेत पत्र जारी कर दिल्ली की जनता को बताना चाहिए कि बाढ़ नियंत्रण के लिए बीते आठ साल में उन्होंने क्या-क्या उपाय किए और उस पर कितनी धनराशि खर्च की ?
ये भी पढ़ें: हाईटेंशन लाइन को भूमिगत करने के लिए मनोज तिवारी ने लिखा मंत्री को पत्र