नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी में 24 फरवरी को स्थायी समिति का सत्र और 25 फरवरी को हाउस बुलाया गया है. इसके अंदर दिल्ली की जनता की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाने हैं. पिछले काफी लंबे समय से आर्थिक बदहाली के दौर से जूझ रहे व्यापारियों को राहत देते हुए नॉर्थ एमसीडी इस बार अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 29 मार्केट्स को फ्री होल्ड करने का प्रस्ताव लेकर आने वाली है. जिससे कि आर्थिक मंदी से जूझ रहे व्यापारियों को राहत भी मिलेगी.
हनुमान मंदिर को लेकर प्राइवेट बिल
साथ ही नॉर्थ एमसीडी में शासित भाजपा की सरकार दिल्ली की जनता को कई और सुविधा देने के लिए भी अलग अलग प्रस्ताव लेकर आ रही है. चांदनी चौक में पुनर्स्थापित हो चुके हैं. प्राचीन हनुमान मंदिर को लेकर भी इस बार नॉर्थ एमसीडी में शासित भाजपा की सरकार प्राइवेट बिल लेकर आने वाली है. जिसे आगामी 25 फरवरी को नॉर्थ एमसीडी के हाउस में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-नॉर्थ एमसीडी: प्राइवेट बिल लाकर हनुमान मंदिर को दी जाएगी स्वीकृति